सोनी कंपनी ने मार्केट में प्रीमियम ट्रू वायरलेस Sony LinkBuds Fit Earbuds को लॉन्च कर दिया है। नॉइज कैंसिलेशन के साथ तमाम एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ यह ईयरबड यूजर्स को काफी बेहतरीन एक्सपीरियंस देने वाला है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों और कीमत के बारे में सारी डिटेल।
Sony LinkBuds Fit Earbuds : Price
Earbuds की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 24,990 रूपए में लॉन्च किया है। हालांकि, अगर आप इसे खरीदना चाह रहे हैं तो इसे आप Launch Offer के तहत 18,990 रूपए में ही खरीद सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि इन Earbuds के साथ आपको 5990 रूपए वाला पोर्टेबल स्पीकर SRS-XB100 भी फ्री में मिलने वाला है। इस ऑफर का लाभ आप लिमिटेड समय के लिए ही उठा सकते हैं।
यहां से खरीद सकते हैं Earbuds
Sony LinkBuds Fit Earbuds को आप सोनी की ऑफीशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीदा जा सकता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह ईयरबड आपको ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट में मिलने वाला है, जिसमें से किसी भी ऑप्शन को आप चुन सकते हैं।
Specifications
Sony LinkBuds Fit Earbuds के स्पेसिफिकशन्स की बात करें तो एयर फिटिंग सपोर्टर्स और सॉफ्ट ईयर टिप्स के साथ इसे पेश किया गया है। सोनी कंपनी ने इसमें 8.4mm के डायनमिक ड्राइवर एक्स यूनिट्स दिया है, जो कि हाई रेजोल्यूशन वायरलेस ऑडियो सपोर्ट के साथ आते हैं। इसके अलावा एसबीसी, एएसी, एलसी3 और हाई क्वॉलिटी का एलडीएसी कोडे का सपोर्ट भी इस Earbud में मिलने वाला है।
साउंड क्वॉलिटी को किया गया है Upscale
Sony LinkBuds Fit Earbuds को लेकर सोनी कंपनी का कहना है कि इसमें DSEE एक्स्ट्रीम टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे साउंड क्वॉलिटी काफी अपस्केल होने वाली है। इसमें इंटीग्रेटेड प्रोसेसर V2 दिया गया है और ऑटो एम्बिएंट साउंड मोड भी मिलेगा। कॉलिंग के लिए प्रेसाइस वॉयस पिकअप टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जिससे कॉलिंग के दौरान आवाज बिल्कुल क्लीयर सुनाई देगी।
यह भी पढ़ेंः-आप भी यूज करते हैं Apple Products, तुरंत कर लें अपडेट, भारत सरकार ने जारी की चेतावनी