Son Of Sardaar 2 Trailer Released: बॉलीवुड के दमदार हीरो अजय देवगन एक बार फिर चर्चा में हैं और इस बार वजह है उनकी नई फिल्म सन ऑफ सरदार 2। दर्शन सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर का काफी मीना से इंतजार कर रहे थे और फाइनली मार्क्स ने आज इसका ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। ट्रेलर में अजय देवगन अपने पुराने अंदाज से कहीं ज्यादा तगड़े रोल में नजर आ रहे हैं वही सोशल मीडिया पर भी ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है जहां लोग इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं।

ट्रेलर में दिखा अजय देवगन का जबरदस्त एक्शन

आपको बता दें कि Son Of Sardaar 2 का ट्रेलर करीब 3 मिनट का है और इसकी शुरुआत पहले पार्ट की एक झलक से होती है जिससे जुड़ी यादें ताजा हो जाती हैं, लेकिन इसके तुरंत बाद दूसरा भाग एकदम नए ट्विस्ट के साथ सामने आता है। अजय देवगन दो टैंक पर खड़े होकर एंट्री लेते हैं, जो सीधा दर्शकों के दिलों पर छा जाती है।

">

इस बार की कहानी भारत नहीं बल्कि विदेश की है, जहां अजय भोलेपन में भी सबकी छुट्टी करते नजर आएंगे। मृणाल ठाकुर संग उनकी केमिस्ट्री भी ट्रेलर में जबरदस्त लग रही है। हंसी, एक्शन और इमोशन से भरपूर इस ट्रेलर ने लोगों को हिला कर रख दिया है।

Son Of Sardaar 2: ट्रेलर में दिखे दिवंगत मुकुल देव

अजय देवगन ने खुद इस ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा कि जस्सी वापस आ गया है, इस बार सब कुछ डबल है। ट्रेलर में दिवंगत एक्टर मुकुल देव की झलक देखकर फैंस भावुक हो गए। इसके अलावा, कॉमेडी के बादशाह संजय मिश्रा और रवि किशन की झलक ने भी ट्रेलर को और खास बना दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें की फिल्म की अधिकतर शूटिंग लंदन में हुई है और इसे 25 जुलाई 2025 को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-Elon Musk की मौजूदगी में भारत में लॉन्च होगी Tesla Electric Car, ये होगा पहला मॉडल

क्या ट्रेलर जितना धमाल मचा पाएगी फिल्म?

अब देखना यह होगा कि Son Of Sardaar 2 बॉक्स ऑफिस पर भी उतना ही धमाल मचाती है जितना इसका ट्रेलर मचा रहा है। अजय देवगन के फैंस इस फिल्म को लेकर पहले से ही काफी उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर ट्रेलर की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। खास बात ये है कि इस बार कहानी में नए ट्विस्ट, विदेश की लोकेशन और कॉमिक टाइमिंग को अच्छे से बैलेंस किया गया है। एक्शन के साथ-साथ फिल्म में इमोशनल और रोमांटिक एंगल भी नजर आ रहा है, जो हर तरह के दर्शकों को अपनी ओर खींच सकता है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।