लंबे समय से जिस सीक्वल का इंतजार था, वो अब आ चुका है। Son of Sardaar 2 आज थिएटर्स में लग गई है और अजय देवगन एक बार फिर उसी अंदाज में लौटे हैं जिसमें लोग उन्हें देखना पसंद करते हैं। पहली फिल्म को लोगों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया था, इसलिए अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि दूसरा भाग भी उतना ही पसंद किया जाएगा या नहीं। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बातें तो हो रही हैं, लेकिन असली बात अब ऑडियंस के रिएक्शन से ही साफ होगी।

कहानी में क्या है नया?

Son of Sardaar की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है जिसकी शादी तो हो चुकी है, लेकिन पत्नी विदेश में रहती है। जब उसे लंदन जाने का वीजा मिलता है, तो उम्मीदों के साथ वहां पहुंचता है। लेकिन वहां जाकर उसकी जिंदगी उलट-पुलट हो जाती है। पत्नी तलाक और प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगती है। फिर कुछ अजीबोगरीब किरदारों से मुलाकात होती है और यहीं से फिल्म में कॉमेडी और हलचल की शुरुआत होती है।

डायलॉग और म्यूजिक का क्या हाल है?

Son of Sardaar 2 में कुछ डायलॉग्स ऐसे हैं जो सुनते ही हंसी छूट जाती है, लेकिन कई जगहों पर स्क्रिप्ट में वही पुराने फॉर्मूले दिखते हैं। एक-दो पंच लाइन अच्छी बन पड़ी है जो थियेटर में तालियां बटोर सकती हैं। म्यूजिक की बात करें तो कुछ गाने पहले से ही वायरल हैं और फिल्म में फिट बैठते हैं, लेकिन बाकी गाने सिर्फ स्क्रीन टाइम भरने का काम करते हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक जरूर एक्शन और इमोशनल सीन में असर छोड़ता है।

यह भी पढे़ंः-Vivo X200 FE रिव्यू: छोटे पैकेज में बड़ा धमाका! 5,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा

Son of Sardaar 2: परफॉर्मेंस, डायरेक्शन और स्टार कास्ट

अजय देवगन ने Son of Sardaar 2 में अपने किरदार को बड़ी सादगी और आत्मविश्वास के साथ निभाया है। उनके हावभाव और डायलॉग डिलीवरी उस माहौल के हिसाब से बैठते हैं। कॉमिक सीन में वो बहुत कोशिश किए बिना ही मजेदार लगते हैं। मृणाल ठाकुर को भले ही ज्यादा स्क्रीन टाइम नहीं मिला हो, लेकिन जहां वो दिखीं, असर छोड़ती हैं।

दीपक डोबरियाल की कॉमेडी एक बार फिर दर्शकों को हंसाने में कामयाब रही है। वहीं, शरत सक्सेना, संजय मिश्रा, रवि किशन, कुबरा सैत, चंकी पांडे, मुकुल देव और रोशनी वालिया जैसे कलाकारों ने अपने-अपने हिस्से को ठीक से निभाया है। डायरेक्शन की बात करें तो फिल्म का डायरेक्शन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।