भारत का इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मार्केट काफी तेजी से ग्रो कर रहा है और लोग तेजी से इसे अपना रहे हैं। हालांकि, अभी भी एक बड़ा तबका बैटरी की रेंज और चार्जिंग की सुविधा को लेकर Electric Vehicles की तरफ नहीं शिफ्ट हो रहा है।

ऐसे में चीनी कंपनी Huawei एक ऐसा कारनाम करने वाली है, जिससे पूरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंडस्ट्री में भूचाल आ सकता है। कंपनी Solid-State Battery Technology पेश कर सकती है, जिसको लेकर काफी चर्चा चल रही है। आइए आपको बताते हैं कि क्या है ये टेक्नोलॉजी और कैसे यह काम करती है।

3,000 किलोमीटर तक की Range का दावा

चीनी कंपनी हुआवे ने Solid-State Battery Technology के लिए पेंटेंट फाइल किया है और कंपनी का दावा है कि यह बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 3,000 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। इसकी सबसे खास बात यह होगी कि यह सिर्फ 5 मिनट के भीतर ही Full Charge हो जाएगी। अगर यह बात सही साबित होती है तो पूरी ईवी इंडस्ट्री का चेहरा ही बदल सकता है।

Solid-State Battery Technology : ये है खासियत

Solid-State Battery Technology से तैयार होने वाली बैटरी की खासियत की बात करें तो कंपनी ने इसमें नाइट्रोजन-डोप्ड इलेक्ट्रोलाइट का इस्तेमाल किया है। इसकी वजह से बैटरी की एनजी डेंसिटी काफी ज्यादा बढ़ जाती है और 400 से 500 डब्ल्यूएच/किलोग्राम तक है। यह लिथियन आयन बैटरियों से करीब दो-तीन गुने अधिक है। Huawei कंपनी का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी के जरिए न सिर्फ काफी फास्ट चार्जिंग होगी, बल्कि रेंज भी कई गुने बढ़ जाएगी। यह 5 मिनट के भीतर ही 100 प्रतिशत चार्ज हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः-Loose FASTag रखने वाले यूजर अब होंगे ब्लैकलिस्ट, सख्त हुआ NHAI

क्या 3,000 किमी मिलेगी रेंज!

हुआवे कंपनी Solid-State Battery Technology के जरिए तैयार की जाने वाली बैटरी को लेकर दावा कर रही है कि यह सिंगल चार्ज में 3,000 किलोमीटर की रेंज देगी, यह चाइना लाइट ड्यूटी व्हीकल टेस्ट साइकिल पर बेस्ड है। यह चीन का सरकारी सिस्टम है। हालांकि, अगर इसे अमेरिका EPA साइकिल के अनुसार भी मापें तो यह रेंज करीब 2,000 किलोमीटर तक आती है। अगर ऐसा भी होता है तो वर्तमान में मौजूद रेंज से यह कई गुना अधिक है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।