Social Media Platform X पूरी दुनिया में काफी पॉपुलर है और हर दिन लाखों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। एलन मस्क ने इसका अधिग्रहण करने के बाद तीन सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किए थे, जिसके जरिए लोग अलग-अलग बेनिफिट्स का फायदा उठा सकते थे।

हालांकि, अब कंपनी ने Social Media Platform X के सब्सक्रिप्शन प्लान में जबर्दस्त कटौती कर दी है। इसकी कीमतों को 47% तक कम कर दिया गया है। आईए आपको बताते हैं कि कीमतों में कितना बदलाव किया गया है और आपको इसका सब्सक्रिप्शन प्लान लेने के लिए कितने रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

इतनी कम हुई कीमत

Social Media Platform X अपने यूजर्स को तीन सब्सक्रिप्शन प्लान ऑफर करता है। इसमें बेसिक, प्रीमियम और प्रीमियम प्लस शामिल है। कंपनी के मंथली वेब और मोबाइल एप बेसिक प्लान की बात करें तो पहले यह 244 रुपए का आता था, जिसे अब 170 रूपए कर दिया गया है। ईयरली बेसिक प्लान 2,591 रुपए की जगह अब केवल 1,700 में मिल रहा है। इस तरह से बेसिक प्लान में भी X ने 30% तक की कटौती कर दी है।

इतने रूपए में मिलेगा Premium Plan

अगर आप Social Media Platform X के मोबाइल एप मंथली प्रीमियम प्लान को लेना चाहते हैं तो अब आपको 900 की जगह केवल 470 रुपए ही खर्च करने होंगे यानी यह करीब 47% तक सस्ता हो गया है। इसके अलावा इसका वेब मंथली प्रीमियम प्लान 650 रुपए की जगह अब केवल 427 रुपए में मिल रहा है। इसकी कीमत में भी 34% तक की कटौती की गई है।

यह भी पढ़ेंः-बचाने हैं Traffic Challan के पैसे, इस दिन लगेगी लोक अदालत

Social Media Platform X : Premium+ Plan इतना हुआ सस्ता

X का प्रीमियम प्लस प्लान भी सस्ता हो गया है। अब आप इसके मोबाइल एप मंथली प्रीमियम प्लस प्लान को 5130 की जगह केवल 3000 रूपए में ही ले सकते हैं। यह करीब 42% तक सस्ता हुआ है। हालांकि अगर आप iOS User हैं तो आपको इस प्लान के लिए 5,000 रूपए तक खर्च करने पड़ेंगे। इसके अलावा मंथली वेब प्रीमियम प्लस प्लान 2,570 रुपए में ऑफर किया जा रहा है, जिसकी कीमत पहले 3,470 थी। इसमें भी 26 प्रतिशत तक की कटौती की गई है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।