दुनिया भर में बड़े पैमाने पर यूज किए जाने वाले Social Media Platform X पर Cyber Attack हुआ था, जिसकी वजह से सोमवार को घंटों तक X की सेवाएं कई देशों में बाधित रही। इस बात को Elon Musk ने खुद कन्फर्म किया है और पीछे गहरे षडयंत्र की बात कही है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
Social Media Platform X : यूजर्स ने झेली ये समस्याएं
दरअसल, Social Media Platform X की सेवाएं सोमवार को अमेरिका, यूके सहित कई देशों में बुरी तरह प्रभावित रहीं। मशहूर वेबसाइट Down Detector के अनुसार, X आउटेज को लेकर अमेरिका में 21,000 और यूके में 10,800 से अधिक Users ने समस्या को लेकर रिपोर्ट किया। रिपोर्ट में बताया गया कि X पर मैसेज भेजने, ट्वीट को पोस्ट करने तथा टाइमलाइन को रिफ्रेश करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
Elon Musk बोले, प्लानिंग के साथ हुआ Cyber Attack
X की बाधित हुई सेवाओं को लेकर दिग्गज कारोबारी व ओनर Elon Musk ने कहा कि X पर साइबर अटैक किया गया है, जिसकी वजह से X की सेवाएं कई देशों में बाधित रहीं। कहा कि इस Cyber Attack में कई बड़े देश और ग्रुप शामिल हैं। हम पर हर दिन कई Attack होते हैं लेकिन यह Cyber Attack पूरी प्लानिंग के साथ बड़े स्तर पर किया गया है।
30-40 मिनट तक नहीं यूज कर पाए X Account
Social Media Platform X आउटेज को लेकर हजारों यूजर्स ने रिपोर्ट किया। कुछ यूजर्स ने Facebook और Instagram जैसी साइट पर भी X के डाउन होने को लेकर शिकायत पोस्ट की। बता दें कि आउटेज की वजह से Social Media Platform X पूरी तरह ठप हो गया था। इसकी वजह से यूजर्स न तो कोई नया पोस्ट कर पा रहे थे, न पेज ओपेन कर पा रहे थे और न ही कोई मैसेज भेज पा रहे थे। तमाम यूजर्स ने Report दर्ज कराई कि वह 30-40 मिनट तक अपने Social Account को एक्सेस ही न ही नहीं कर सके।
2022 में Elon Musk खरीदा था ट्वीटर
Down Detector की मानें तो अमेरिका और यूके में भारतीय समयानुसार एक्स पर समस्या शाम 3 बजे के आस-पास हुई। बता दें कि Social Media Platform Twitter को Elon Musk ने साल 2022 में खरीदा था। जिसके बाद इसका नाम बदलकर उन्होंने X रख दिया। इसके अलावा भी मस्क ने Social Media Platform X में कई बड़े बदलाव किए हैं।
यह भी पढे़ंः-Upcoming Realme Smartphone : Realme लॉन्च करने वाली है दो धमाकेदार स्मार्टफोन