भारत के Operation Sindoor ने पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया है। पाकिस्तान की नापाक हरकतों का जवाब Indian Army पूरी ताकत के साथ दे रही है और उसके नापाक मंसूबों को ध्वस्त करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है।
हालांकि, अगर आप भी पाकिस्तान को सबक सिखाने में अपनी भूमिका निभाना चाह रहे हैं तो आपको केवल कुछ सावधानियां बरतनी हैं। हम आपको कुछ जरूरी चीजां के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अपना कर आप Indian Army के मनोबल को और बढ़ा सकते हैं व उनकी मदद कर सकते हैं।
Indian Army की फोटो या वीडियो न करें Share
पाकिस्तान के साथ अघोषित युद्ध के मद्देनजर Army की मदद करने को लेकर पूर्व अधिकारी और लेखक रहे सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल केएस ढिल्लो ने कहा है कि कोई भी नागरिक सैन्य टुकड़ी, वाहन आदि की फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर कतई शेयर न करे। चूंकि, आजकल हर हाथ में स्मार्टफोन मौजूद है, ऐसे में अपने आस-पास हो रही सैन्य गतिविधि को रिकॉर्ड करके आप सोशल मीडिया पर बिल्कुल भी Share न करें क्योंकि इसका फायदा दुश्मन देश को मिल सकता है।
Location को रखें बंद
अगर आप Indian Army की मदद करना चाहते हैं तो अपने फोन की जीपीएस लोकेशन को बंद कर दें। इससे आपकी रियल टाइम मूवमेंट को कोई ट्रैक नहीं कर पाएगा। अगर युद्ध की स्थिति बनती है या फिर मॉक ड्रिल के दौरान आप किसी बंकर में छिपे हैं तो लोकेशन ऑन होने से आपकी खबर मिल सकती है। ऐसे में भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आपको अपने मोबाइल की Location जहां तक हो सके, बंद ही रखनी चाहिए।
अनजान लिंक या मैसेज पर न करें क्लिक
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों के लिए मशहूर है इसलिए वह भारत से बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। Cyber Attack भी तेजी से बढ़ गया है, ऐसे में अगर आप भारतीय सेना की मदद करना चाहते हैं और अपनी सुरक्षा चाहते हैं, तो किसी भी अनजान नंबर से आए मैसेज या लिंक पर बिल्कुल भी Click न करें। ऐसा करने से आपकी डिवाइस हैक हो सकती है। इससे आपकी संवेदनशील जानकारियों को चुराया जा सकता है या फिर आपके बैंक अकाउंट को खाली किया जा सकता है।
भ्रामक खबरें न फैलाएं
सबसे बड़ी बात यह है कि आप युद्ध जैसी स्थिति में किसी भी प्रकार की झूठी या भ्रामक खबर को Social Media पर कतई शेयर न करें। Indian Army की मदद करने में आपका यह कदम बड़ी भूमिका निभा सकता है। भ्रामक खबरां को शेयर करने से लोगों में अफरा-तफरी मच सकती है। अगर किसी ग्रुप में आपको ऐसी खबर दिख रही है, तो आप उसे रिपोर्ट भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-भारत का रक्षा कवच बना S 400 Air Defence System, जानिए इसके बारे में सारी डिटेल