Smartphone की डिमांड भारत में काफी तेजी से बढ़ रही है और दमदार फीचर्स के साथ आने वाले फोन्स को लोग काफी पसंद करते हैं। आज के समय में लोगों के फोन में फोटोज और वीडियोज सबसे अधिक होते हैं, जो कि काफी Storage घेरते हैं।
इसके अलावा तमाम सारे एप्लीकेशन्स भी फोन में ज्यादा स्पेस लेते हैं और लगातार आने वाले मैसेजेज से भी स्टोरेज फुल हो जाता है। हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसी सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि आपके फोन के स्पेस को अपने आप खाली कर देगा। आइए आपको बताते हैं Smartphone Tips की पूरी डिटेल।
एक-एक कर डिलीट करना होता है मुश्किल
आज के समय में Smartphone Users के पास कंपनियों द्वारा तमाम सारे मैसेज भेजे जाते हैं। इसके अलावा मोबाइल में लॉगिन किए गए ई-मेल पर भी तमाम सारे मेल आते हैं, जो कि उसके स्टोरेज को भर देते हैं। ऐसे में मैसेज या फिर मेल को एक-एक कर डिलीट करना मुश्किल हो जाता है। जब फोन का स्टोरेज फुल हो जाता है तो स्मार्टफोन भी काफी Slow काम करने लगता है।
iPhone में मिलता है ये फीचर
Smartphone Tips के तहत हम आपको जो फीचर बताने वाले हैं, वह केवल आईफोन यूजर्स को ही मिलता है। एप्पल आईफोन में एक ऐसा फीचर होता है, जिसे ऑन करने के बाद वेरिफिकेशन के लिए कोड या ईमेल अपने आप यूज होने के बाद डिलीट हो जाएंगे। इसे आपको मैसेज या ईमेल को एक-एक कर Delete करने की जरूरत नहीं होगी। वह काम होते ही अपने आप डिलीट हो जाएंगे।
Smartphone Tips : ऐसे ऑन करें ये सेटिंग
अगर आप iPhone User हैं और इस सेटिंग को ऑन करना चाहते हैं तो Smartphone Tips के सबसे पहले आपको आईफोन की सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद आपको कई ऑप्शन नजर आएंगे, जिसमें आपको जनरल ऑप्शन पर टैप करना है। इसके बाद स्क्रॉल डाउन करके नीचे आने पर ऑटोफिल एंड पासवर्ड पर आपको क्लिक करना होगा।
यहां पर आपको नीचे डिलीट ऑफ्टर यूज का ऑप्शन दिखाई देगा। इसके सामने बने टॉगल पर क्लिक कर इसे आप ऑन कर दें। जैसे ही इस ऑप्शन को आप ऑन करेंगे तो मैसेज में आने वाले वेरिफिकेश कोड या मेल पर आने वाले वेरिफिकेशन कोड यूज होने के बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे। अगर यह सेटिंग आप ऑन कर लेते हैं तो आपके फोन या ई-मेल का Storage फुल नहीं होगा।
यह भी पढ़ेंः-Nissan की CNG Car पर मिल रही 3 साल की वारंटी, इतनी है कीमत
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।