Smartphone Spying : अक्सर आप आपस में किसी Product के बारे में बातचीत करते हैं तो आपने नोटिस किया होगा कि उससे संबंधित विज्ञापन आपके Facebook, Instagram पेज पर दिखाई देने लगते हैं। ऐसे में आपको भी कभी-कभी शक होता है कि कहीं स्मार्टफोन आपकी जासूसी तो नहीं कर रहा है। अगर आप भी इसे Smartphone Spying पूरी तरह बंद करना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिससे आप इसे बंद कर सकते हैं और यह भी पता लगा सकते हैं कि फोन आपकी जासूसी कर रहा है या नहीं।
Smartphone Spying: कैसे फोन सुनता है आपकी बातें
आज जो स्मार्टफोन यूज करते हैं, उसमें सिरी, गूगल असिस्टेंस या एलेक्सा जैसे वॉयस असिस्टेंस होते हैं, जो कि हमेशा आपके कमांड सुनने के लिए एक्टिव होते हैं। लोग भी हे सिरी और ओके गूगल के जरिए निर्देश देकर अपने काम करवाते हैं। इस तरह आपका स्मार्टफोन हमेशा कुछ न कुछ सुनने के लिए Active रहता है। इस तरह यह केवल आपके Command को नहीं सुनता, बल्कि आपकी पर्सनल बातें भी सुनता रहता है। इस तरह Smartphone Spying भी करता रहता है।
ऐसे पकड़ सकते हैं जासूसी
अगर आप Smartphone Spying को पकड़ना चाहते हैं तो आप कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। सबसे पहले आप कोई ऐसा टॉपिक चुनिए, जिससे आपका कोई मतलब न हो। कुछ दिन तक इसी टॉपिक पर अपने फोन के पास बात करिए लेकिन इससे जुड़ी चीजों को मोबाइल पर सर्च मत करिए। अगर आप कुछ दिनां में इससे जुड़े Ad आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखने लगें तो समझ जाइए कि जासूसी हो रही है।
ऐसे रोक सकते हैं जासूसी
Smartphone Spying को अगर आप रोकना चाहते हैं तो आपको अपने फोन के वॉयस असिस्टेंस को बंद करना होगा। इससे जासूसी पूरी तरह रूक जाएगी। अगर आप Android फोन यूज करते हैं तो इसमें आपको गूगल ऐप खोलना होगा। यहां प्रोफाइल पर जाकर सेटिंग्स में चले जाएं। इसके बाद गूगल असिस्टेंस में जनरल ऑप्शन पर क्लिक करके गूगल असिस्टेंस को ऑफ कर दें।
अगर आप Apple iPhone यूज करते हैं तो आपको आईफोन की सेटिंग्स में जाकर सिरी एंड सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां पर आप हे सिरी और प्रेस साइड बटन फॉर सिरी को बंद कर दीजिए। ऐसा करने पर पर स्मार्टफोन स्पाइंग रूक जाएगी और आपकी निजी बातों को स्मार्टफोन नहीं सुन पाएगा। इसके अलावा आप अपने Microphone Access को भी चेक कर सकते हैं कि किस ऐप को यह Allow किया गया है। अगर जरूरी न हो तो उसे बंद कर दें।
यह भी पढ़ेंः-BSNL का 150 दिनों वाला प्लान है सबसे शानदार, Jio-Airtel के छूट गए पसीने