Smartphone Network Boost: सोचिए, आप किसी जरूरी कॉल पर हैं या फिर ऑनलाइन कुछ जरूरी काम कर रहे हैं और तभी अचानक नेटवर्क चला जाए! गुस्सा भी आएगा और परेशानी भी होगी। दरअसल, आज के दौर में स्मार्टफोन सिर्फ फोन नहीं रह गया, ये हमारा पर्सनल असिस्टेंट बन चुका है। लेकिन जब कॉल ड्रॉप होने लगे या इंटरनेट कछुए जैसी रफ्तार से चले, तब समझ आता है कि नेटवर्क कितना जरूरी है।

घर के कोने हों या फिर ट्रैवल के वक्त, नेटवर्क की दिक्कत आम बात हो गई है। लेकिन क्या हो अगर हम कहें कि बिना कोई ऐप इंस्टॉल किए, आप खुद ही कुछ आसान ट्रिक्स से नेटवर्क स्ट्रॉन्ग कर सकते हैं? आइए जानते हैं वो तरकीबें जो आपके फोन का नेटवर्क सुधार सकती हैं।

नेटवर्क मोड को बदलिए, परेशानी से छुटकारा पाइए

कई बार हमारा फोन ऑटोमैटिक मोड में रहता है, जो 3G, 4G और 5G के बीच लगातार स्विच करता है। इससे सिग्नल गड़बड़ हो जाता है और नेटवर्क कमजोर पड़ने लगता है। अगर आपके एरिया में 4G या 5G अच्छी तरह से चलता है, तो फोन की सेटिंग्स में जाकर Preferred Network Type को मैनुअली सेट कर दें। आप इसे सिर्फ 4G या 5G पर फिक्स कर सकते हैं, जिससे फोन बार-बार नेटवर्क नहीं बदलेगा और कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

ये भी पढ़ें-Vivo V60 5G: भारत में लॉन्च डेट, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का हुआ खुलासा!

Smartphone Network Boost: SIM स्लॉट बदलें, बेहतर स्पीड पाएं

Smartphone Network Boost करना चाहते हैं, तो ये ट्रिक आपके बड़े काम की है। जिस सिम से आप इंटरनेट चलाते हैं, उसे Slot 1 में लगाइए। अधिकतर स्मार्टफोन में Slot 1 में ज्यादा बैंड सपोर्ट होता है, जिससे स्पीड भी अच्छी मिलती है। वहीं, Slot 2 में अक्सर लिमिटेड सपोर्ट होता है, जिससे नेटवर्क और स्पीड दोनों कमजोर हो सकते हैं। बस सिम को स्लॉट 1 में डालिए और फर्क खुद महसूस कीजिए।

फेक नेटवर्क बूस्टर ऐप्स से रहें दूर

प्ले स्टोर पर ऐसे हजारों ऐप मिल जाएंगे जो दावा करते हैं कि आपके फोन का नेटवर्क बूस्ट (Smartphone Network Boost) कर देंगे। लेकिन हकीकत में ये ऐप न सिर्फ बेकार होते हैं, बल्कि आपके फोन की RAM भी खपत करते हैं और कई बार फालतू विज्ञापन भी दिखाते हैं। इससे फोन और स्लो हो जाता है। इसलिए ऐसे ऐप्स से दूर रहें और ऊपर बताई गई सेटिंग्स से खुद ही नेटवर्क बेहतर बनाएं।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।