जब भी कभी अपना नया स्मार्टफोन खरीदने जाते हैं तो दुकानदार आपको Smartphone Insurance के ढेर सारे फायदे गिनाता है। आपसे यह बार-बार कहा जाता है कि इंश्योरेंस लेने पर आपका नया फोन सुरक्षित हो जाएगा।
अधिकतर लोग 20-30 या फिर 50 हजार के बजट का फोन खरीदते समय 2-3 हजार में आने वाले Smartphone Insurance को अक्सर खरीद लेते हैं। हालांकि सवाल ये उठता है कि क्या ये काम आते हैं ? क्या ये फोन को Safe रख सकते हैं या फिर क्या आप इसके जरिए ही अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं। आइए इन सभी बातों पर जरा डिटेल में बात करते हैं।
इंश्योरेंस बेचने को आतुर रहती हैं कंपनियां
आप स्मार्टफोन को ऑनलाइन खरीद रहे हों या फिर ऑफलाइन, कंपनियां आपके पीछे Smartphone Insurance लेने के लिए हाथ धोकर पीछे पड़ जाती हैं। इसके ढेरों फायदे बताए जाते हैं और आपके नए-नवेले फोन की सुरक्षा के लिए इसे सबसे अहम बताया जाता है। हालांकि, अगर जनरल बात करें तो Smartphone Insurance किसी काम के नहीं होते हैं।
अगर आप 40000-50000 का बजट लगाकर स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो पहली बात तो यह है कि साल भर तक इनमें कोई बड़ी खराबी नहीं आने वाली है। अब कंपनियां बेहतरीन डिवाइस के साथ स्मार्टफोन्स पेश करती हैं, इसलिए अब प्रीमियम फोन्स की कीमत भी आसमान छू रही हैं। ऐसे में 2-3 हजार रूपए का लिया गया स्मार्टफोन इंश्योरेंस बेकार ही जाने वाला है।
सुरक्षा के लिए बार-बार करना पड़ता है Smartphone Insurance
Smartphone Insurance की सबसे बड़ी खामी होती है कि यह निश्चित समयसीमा में बंधे होते हैं। नया फोन खरीदते समय मिलने वाला इंश्योरेंस एक या दो ही साल का होता है। अगर आप लंबे समय तक अपने फोन को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको बार-बार इंश्योरेंस कराना पड़ेगा। वैसे भी अगर आप लोकल व सस्ते इंश्योरेंस पर भरोसा करते हैं तो यह आपके किसी काम आने वाले नहीं हैं लेकिन अगर कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले ब्रांडेड स्मार्टफोन इंश्योरेंस को लेते हैं, तो यह आपके काम आ सकते हैं।
अच्छे Phone Cover में करें इन्वेस्ट
अगर आप अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आप Smartphone Insurance के बजाय अच्छे Phone Cover में इन्वेस्ट कर सकते हैं। आम तौर पर लोग 100-200 रूपए में आने वाले फोन कवर को यूज करते हैं लेकिन अगर आप 2000 से 3000 में आने वाले ब्रांडेड कवर को खरीद लेते हैं तो यह आपके स्मार्टफोन को काफी सुरक्षित बना देता है। ब्रांडेड कवर लगने पर फोन अगर किसी फ्लोर से गिर जाए तो भी नुकसान नहीं होता है।
यह भी पढ़ेंः-Quick Commers प्लेटफॉर्म Amazon-Flipcart के लिए बनें खतरा, किराना दुकानों पर मंडराया संकट