Smartphone की Battery से हैं परेंशन तो पढ़ लीजिए ये पांच टिप्स, कभी नहीं होगी दिक्कत तो आज जीवन का सबसे अहम हिस्सा बन गया है । इसके बगैर तो आप दुनिया से बिल्कुल अलग हो जाएंगे। इतना ही नहीं स्मार्टफोन तो अब एक स्टेटस का सिंबल भी बन गया है जिसके पास जितना महंगा फोन उसको उतनी ज्याद तरजीह।
लेकिन स्मार्टफोन की एक बस बड़ी कमी है और वो है कम बैटरी बैकअप। अगर आप भी अपने फोन के बैटरी बैकअप से परेशान हैं तो ये आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। क्योंकि आपको हम ऐसे पांच तरीके बताने वाले हैं जिससे आपके फोन की Battery लंबे समय तक चलेगी।
1. Battery बचाने के लिए कम रखें ब्राइटनेस
फोन की ब्राइटनेस का असर सीधे फोन की बैटरी पर पड़ता है क्योंकि ब्राइटनेस जितने ज्यादा होगी फोन उतनी ही ज्यादा बैटरी की खपत करेगा। इसलिए जब भी आप घर के अंदर फोन देखें तब ब्राइटनेस कम करके ही फोन देखें और अगर बाहर धूप में निकलें तो ब्राइटनेस बढ़ा सकते हैं। अगर आपको ऐसा बार बार करने में परेशानी हो रही है तो आप ऑटो मोड भी ऑन कर सकते हैं।
2. कीबोर्ड वाइब्रेशन को साइलेंट करें
जब भी आप टाइप करते हैं और कीबोर्ड हल्का वाइब्रेट होता है, तो इससे बैटरी की खपत होती है। हैप्टिक फीडबैक सुनने में भले ही अच्छा लगे, लेकिन इससे फोन की एनर्जी खत्म होती है। ऐसे में सेटिंग में जाकर इस वाइब्रेशन को बंद कर दें, ताकि Battery पर कम लोड पड़े।
3. ऐप्स को बैकग्राउंड से पूरी तरह हटा दें
कई बार हम एक ऐप से दूसरे ऐप पर चले जाते हैं और पिछले ऐप को बंद नहीं करते। ये ऐप आगे-पीछे चलते रहते हैं और चुपचाप Battery की खपत करते रहते हैं। ऐसे में हर इस्तेमाल के बाद ऐप को पूरी तरह बंद करके बैकग्राउंड से हटाना जरूरी है।
4. स्क्रीन टाइमआउट कम करना भी कारगर
अगर आपका फोन लंबे समय तक स्क्रीन ऑन रखता है, तो इसका सीधा असर Battery पर पड़ता है। स्क्रीन टाइमआउट को कम करके, जैसे कि इसे 30 सेकंड पर सेट करके, आप काफी बैटरी बचा सकते हैं।
5. जरूरत न होने पर GPS और ब्लूटूथ को बंद रखें
GPS और ब्लूटूथ जरूरी फीचर्स में से एक हैं लेकिन इन्हें जरूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करने में ही समझदारी है। क्योंकि ये डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए होती है। साथ ही बैटरी भी खाते हैं।
अगर आप इन 5 आसान टिप्स को अपनाएंगे तो आपको इमरजेंसी में बैटरी खत्म होने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी और सबसे अच्छी बात ये है कि इन सबके लिए किसी ऐप या एक्सपर्ट की जरूरत नहीं है।
यह भी पढे़ंः-बच्चों की छुट्टियां नहीं करनी है बर्बाद, अभी इंस्टॉल कर लें ये Applications