Smart Watch की मांग बाजार में काफी तेजी से बढ़ रही है और कंपनियां ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखकर नई-नई Smart Watch करती रहती है। अब Redmi कंपनी ने भारतीय बाजार में किफायती Redmi Watch Move को लॉन्च कर दिया है। इसको लेकर कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्जिंग में यूजर्स इसे 14 दिनों तक चला सकते हैं और इसमें ढेरों हेल्थ फीचर्स भी मिलने वाले हैं।

Smart Watch : Price

Redmi Watch Move को काफी किफायती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो कि ग्राहकों को खूब लुभाएगी। इसकी प्राइस 1,999 रूपए रखी गई है और इसके प्री-ऑर्डर 24 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको गोल्डन रश, ब्लैक ड्रिफ्ट, ब्लू ब्लेज और सिल्वर स्प्रिंट मिलने वाले हैं, जिसे आप ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए खरीद सकते हैं।

Smart Watch : स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी कंपनी की Redmi Watch Move सिर्फ 25 ग्राम वजनी है। हालांकि, स्ट्रैप के साथ इसका वजन 39 ग्राम हो जाता है। इस वॉच में 1.85 इंच का अमोल्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 600 निट्स तक ब्राइटनेस ऑफर करता है। कंपनी का कहना है कि इस वॉच का स्ट्रैप एंटीबैक्टीरियल और स्किन फ्रेंडली है, जो कि ग्राहकों को एक अलग तरह का एक्सपीरियंस देगा।

Smart Watch

इसमें फंक्शनल क्राउन लगाया गया है, जिससे आप इसे टैप, स्क्रॉल और इसे पॉवर ऑफ भी कर सकते हैं। Battery काफी दमदार मिलने वाली है और कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्जिंग के बाद यूजर इसे 14 दिनों तक बिना किसी रूकावट के इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप अपनी स्मार्टवॉच को ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड पर रखते हैं तो आपको 5 दिन का ही बैकअप मिलेगा।

Health Features बनाते हैं इसे खास

Redmi Watch Move को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह यूजर्स के हेल्थ को 97 फीसदी एक्युरेसी के साथ मॉनिटर करने वाली है और यह नींद के दौरान भी आपको ट्रैक करती रहेगी। दिन भर आपके हार्ट रेट को ट्रैक करती रहेगी। यह तनाव पर भी नजर रखेगी। इसके अलावा Womens के लिए इसमें खास हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं। अगर आप ब्रीदिंग एक्सरसाइज कर रहे हैं तो भी यह आपकी मददगार साबित होगी। इसमें 140 से ज्यादा Workout Mode ऑफर किए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः-Airtel New Feature : स्पैम कॉल्स अब यूजर्स को नहीं कर पाएंगे परेशान