वर्तमान समय में लोग तेजी से Smart TV की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं क्योंकि इसमें लोगों का मनोरंजन का डबल डोज मिल रहा है। टीवी चैनल्स के साथ-साथ लोग अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के जरिए वेव सीरीज, लाइव स्पोर्ट्स सहित तमाम चीजों का मजा उठा पा रहे हैं। हालांकि, इसकी धीमी रफ्तार यूजर्स के एक्सपीरियंस को काफी खराब बना देती है। अगर आप भी Smart TV यूज कर रहे हैं और यह Slow/Hang हो गया है तो हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे यह बिल्कुल स्मूथ चलने लगेगा।
Smart TV से एनिमेशन को करें कम
मार्केट में आने वाले अधिकतर स्मार्ट टीवी कमजोर Chipset और कम क्षमता वाले RAM के साथ आते हैं, ऐसे में यह हैवी एनिमेशन को सही तरीके से हैंडल नहीं कर पाते हैं। इससे इनकी स्पीड स्लो हो जाती है, ऐसे में आप इसके एनिमेशन को कम कर कसते हैं। इससे आपके स्मार्ट टीवी की स्पीड पहले जैसी फास्ट हो जाएगी।
बैकग्राउंड में न चलनें दे ज्यादा टास्क
जिस तरह मोबाइल में बैकग्राउंड ऐप्स चलने पर हैंडसेट की स्पीड स्लो हो जाती है, ठीक वैसा ही Smart TV के साथ भी होता है। ऐसे में आप Developers Option को ऑन करने के बाद बैकग्राउंड प्रोसेस लिमिट को केवल 2 ऐप्स पर ही सेट कर दें। इससे आपके टीवी के बैकग्राउंड में दो ऐप्स से ज्यादा रन ही नहीं करेंगे। ऐसा करने से हैंग या स्लो की समस्या दूर हो जाएगी।
GPU को करें इस्तेमाल
स्मार्ट टीवी के डेवलपर ऑप्शन में ही फोर्स GPU रेंडरिंग का ऑप्शन भी मौजूद होता है। अगर आप इस ऑप्शन को एक्टिव कर देते हैं तो आपका स्मार्ट टीवी जीपीयू का यूज करना शुरू कर देगा। इसके आपके टीवी पर चलने वाले एनिमेशन पहले की अपेक्षा ज्यादा बेहतर तरीके से चलेंगे। टीवी की परफॉर्मेंस भी बढ़ जाएगी और यह पहले की तुलना में अधिक टास्क को पूरा कर सकेगा।
टीवी स्टिक का प्रयोग हो सकता है कारगर
अगर आप अपने स्लो व हैंग हो रहे Smart TV को पहले जैसा बेहतरीन बनाना चाहते हैं तो आप थर्ड पार्टी टीवी स्टिक या टीवी बॉक्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। थर्ड पार्टी टीवी स्टिक या टीवी बॉक्स तेज रैम और प्रोसेसर से लैस होते हैं और यह बिना टीवी बदले, उसे अधिक परफॉर्मेंस देने में सक्षम बना देते हैं।
यह भी पढ़ेंः-5300mAh बैटरी के साथ लांच होगा Honor का यह स्मार्टफोन, जानें क्या होगी कीमत