लंबे समय से भारत में राज कर रही Toyota Fortuner को टक्कर देने के लिए Skoda Kodiaq का सेकंड हैंड जेनरेशन मार्केट में उतर गया है। 4+4 प्रीमियम SUV 7-Seater कॉफिगरेशन के साथ ग्राहकों के सामने पेश हुई और स्कोडा की ये कार अल्ट्रा लग्जरी फीचर्स से लैस है। यह ऑफ रोडिंग के लिए भी सबसे बेहतर कार है। आइए डालते हैं इसके फीचर्स पर एक नजर।
Skoda Kodiaq: Features
Skoda Kodiaq में कंपनी ने जो अल्ट्रा लग्जरी फीचर्स पेश किए हैं, वह आपको 70 लाख वाली SUV में देखने को मिलेंगे। पिछले मॉडल की तुलना में नई कोडियाक में में स्पेस काफी बेहतरीन मिलने वाला है, इससे गाड़ी के थर्ड रो में भी कोई एडल्ट आसानी से बैठ सकता है। इसमें आपको 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, कॉगनैक लेदर, वेंटिलेटेड सीट्स और रियर पैसेंजर्स के लिए टेबलेट होल्डर का फीचर भी ऑफर किया गया है।
इसमें सेफ्टी फीचर्स काफी दमदार हैं और ग्राहकों को इसमें कुल 9 एयरबैग मिलने वाले हैं। खास बात यह है कि इस कार में एर्गो सीट्स हैं, जो कि समाज फंक्शन के साथ आती हैं। इसमें 13-Speaker Audio System लगा हुआ है, जो कि म्यूजिक का बेहतरीन एक्सपीरियंस देने वाला है।
इतनी है पावर
Skoda Kodiaq के पावर की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा हुआ है, जो कि 190hp की पावर के साथ 320nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन भी लगा हुआ है। यह मार्केट में दो वेरिएंट के साथ आया है। इसमें से आप स्पोर्टलाइन और एलएंडके को चुन सकते हैं। एक और बात है कि इस इस बार कंपनी ने स्कोडा को डीजल इंजन के साथ पेश नहीं किया है।
प्राइस
Skoda Kodiaq के सेकंड जेनरेशन मॉडल में स्पोर्टलाइन वेरिएंट के एक्स-शोरूम प्राइस की बात करें तो यह 46.89 लाख रूपए रखी गई है। इसके अलावा एलएंडके वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 48.6 लाख रूपए रखी गई है। इस कार में अल्ट्रा लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं, इसलिए इसकी कीमत काफी ज्यादा रखी गई है।
यह भी पढ़ेंः-भारत आ गई Tesla Electric Car, इस शहर में स्पॉट किया गया टेस्टिंग म्यूल