Sitare Zameen Par box office collection: बहुप्रतीक्षित फिल्म 'Sitare Zameen Par' को लेकर काफी समय से चर्चा थी और अब आखिरकार यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जहां एक तरफ समीक्षकों ने फिल्म की तारीफ की है, वहीं आमिर खान ने भी हमेशा की तरह अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। 'Sitare Zameen Par' ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया।
Sitare Zameen Par box office collection: पहले दिन क्या रहा हाल
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'Sitare Zameen Par' ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को 11.7 करोड़ रुपये का box office collection किया। फिल्म ने हिंदी में 11.5 करोड़ रुपये, तमिल में 5 लाख रुपये और तेलुगु में 15 लाख रुपये की कमाई की है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड पर 'Sitare Zameen Par' कितनी कमाई करती है।
कैसी है कहानी
'Sitare Zameen Par' में आमिर खान पहली बार जेनेलिया डिसूजा के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं। इस जोड़ी को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यह फिल्म डाउन सिंड्रोम जैसे संवेदनशील विषय पर आधारित है और इसका कथानक प्रसिद्ध फ्रेंच फिल्म 'चैंपियंस' से प्रेरित है।
यह भी पढ़ेंः-Vivo Y400 Pro Launched: जानिए इसके 5 दमदार विकल्प जो दे सकते हैं कड़ी टक्कर
किरण राव ने बटोरी सुर्खियां
निर्देशन की जिम्मेदारी आर.एस. प्रसन्ना ने ली है, जो पहले भी सामाजिक मुद्दों को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करने में अपनी महारत दिखा चुके हैं। फिल्म का निर्माण आमिर खान ने अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मिलकर किया है, जिससे यह सहयोग एक बार फिर सकारात्मक उदाहरण बन गया है। Sitare Zameen Par box office collection का अभी से अंदाजा लगाना मुश्किल है लेकिन दर्शकों ने फिल्म की सराहना जरूर की है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।