लोगों के बीच SIP के जरिए म्यूचुअल फंड निवेश करने की प्रक्रिया काफी ज्यादा लोकप्रिय होती जा रही है. जिसका सबसे बड़ा कारण है इसमें मिलने वाली ब्याज जिसे आपका पैसा काफी ज्यादा बढ़ जाता हैं. इसी के साथ ही SIP में आप केवल 500 रुपये से ही निवेश कर सकते हैं.

30 साल तक अगर करते है SIP में 5 हजार रुपये निवेश :

मान लिजिए आप की मथली सैलरी 15 हजार रुपये है जिलमें से आप 5 हजार रुपये का निवेश हर महीने करते है तो आप 30 साल में लगभग 18 लाख रुपये का निवेश करेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SIP में किए गए निवेश पर आपको 12 प्रतिशत का रिटर्न दिया जाता हैं.

जिसके हिसाब से आपको 30 साल बाद समय सीमा खत्म होने पर आपको कुल 1 करोड़ 36 लाख 4 हजार 866 रुपये का रिटर्न मिलेगा इस हिसाब से 30 साल में आपकी निवेश की गई रमक को हटा दिया जाए तो आप लगभग 1 करोड़ 54 लाख 4 हजार 866 रुपये का केवल ब्याज ले सकते हैं.

10 साल तक 15 हजार रुपये निवेश करना :

इसी के साथ अगर आपकी सैलरी 25 से 30 हजार रुपये है और आप हर महीने SIP स्कीम में 15 हजार रुपये जमा कर सकते है तो आप 10 साल में 18 लाख का निवेश करेंगे जिसमें आपको 33 लाख 60 हजार 538 रुपये का मुनाफा प्राप्त हो जाएगा.

जितना लंबे समय के लिए करेंगे निवेश उतना होगा लाभ :

SIP में निवेश करने की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसमें जीतने लंबे समय के लिए निवेश करते है आपको उतना ही ज्यादा मुनाफा मिलता है. अगर आप आपने पैसों से लंबे समय के लिए दूर रह सकते है तो आपके लिए इससे बेहतर ऑप्शन कोई हो ही नहीं सकता हैं.

लंबी SIP में मिलता है कंपाउंडिंग का लाभ :

इसी के साथ ही SIP में निवेश करने का यह भी लाभ है कि इसमें आपको कंपाउंडिग का भी लाभ दिया जाता है जिसका मतसब यह है कि आप जो पैसे का निवेश करते है उस पर तो ब्याज मिलता ही है इसी के साथ ही आपको ब्याज पर भी ब्याज दिया जाता हैं.

SIP करते समय ध्यान रखे ये बातें :

SIP में निवेश करने से पहले आपको यह बात खास तौर पर ध्यान रखनी है कि SIP में मिलने वाला ब्याज फिक्स नहीं होता है यह मार्केंट के उतार चढ़ान को देखते हुए कम ज्यादा भी हो जाता हैं.

ये भी पढ़े :- हीरो ने लांच की 70KM रेंज वाली बेहतरीन Electric Cycle, मात्र 4 हजार रुपये देकर ला सकते हैं घर