SIP : आज के समय देश में ऐसे कई सारे लोग आपको मिल जाएंगे जिनके पास अभी तक अपना खुद का घर नहीं है। इसका कारण बढ़ती प्रॉपर्टी की कीमत है क्योंकि यह कीतम इतनी ज्यादा होती है की महीने में 20 हजार रुपये कमाने वाला व्यक्ति इसे ले ही नहीं पता है।

लेकिन देश में कई लोग ऐसे भी है जो अपना नया घर लेने या फिर बनवाने के लिए बैंक से होम लोन ले लेते है और कई सालों तक उसकी किस्त भरते रहते हैं। लेकिन वही कुछ लोग ऐसे भी होते है जो घर न खरीद कर अपने पैसों की SIP करते है और उनसे आए हुए ब्याज पर अपना घर लेते हैं।

घर खरीदने के लिए ले लोन या करें SIP :

कई लोगों को इस बारे समझ नहीं आता है की वह अपने घर के लिए SIP करके पैसे जोड़े या फिर बैंक से होम लोन लें ले। लेकिन आज हम आपको इस परेशानी से दूर करने वाले हैं। हम बताएंगे की आपके लिए अपना नया घर खरीदने के लिए SIP करना बेस्ट रहेगा या फिर होम लोन लेना।

होम लोन लेकर घर खरीदना :

तो आइए सबसे पहले हम आपको होम लोन के बारे में पूरी जानकारी देते हैं। मान लिजिए की आप कोई घर 50 लाख रुपये में खरीदना चाहते हैं। जिसके लिए आप बैंक से 8.75 प्रतिशत ब्याज दर पर बैंक से लोन लेते हैं इस हिसाब से आपको बैंक को हर महीने 44 हजार 186 रुपये की EMI देनी होगी।

वो भी पूरे 20 साल के लिए। इसी के साथ ही आप 20 साल में बैंक को लगभग 56 लाख 4 हजार 529 रुपये ब्याज के देने होंगे यानी की जो घर आप 50 लाख रुपये का ले रहे हैं वह आपको 1 करोड़ 6 लाख 4 हजार 529 रुपये का पड़ेगा।

SIP मेंन निवेश करके घर खरीदना :

अब हम SIP के बारे में आपको जानकारी देते हैं। तो अगर आप 50 लाख का घर खरीदना चाहते हैं तो आप जितनी होम लोन की EMI हर महीने दे रहे थे उतना ही पैसा यानी की 44 हजार 186 रुपये की हर महीने SIP करते हैं तो लगभग 7 साल में ही आपके पास 50 लाख रुपये का फंड तैयार हो जाएगा. जो कि 12 प्रतिशत की ब्याज से आपको रिटर्न मिलगा।

इसी हिसाब से अगर आप 20 साल तक अगर हर महीने इतनी ही SIP करते है तो आप अनुमान लगा ही सकते है की 12 प्रतिशत की हिसाब से आपको 20 साल में कितना ज्यादा रिटर्न मिल जाएगा। होम लोन और SIP में हर महीने पैसा उतना ही खर्च होगा।

लेकिन होम लोन में केवल पैसा जाएगा लेकिन SIP में पैसा जाएगा तो लेकिन उतना ही मुनाफा भी मिलेगा इसी के साथ ही SIP की समस सीमा खत्म होने के बाद आपको आपके द्वारा निवेश किया गया पैसा भी मिल जाएगा।

ये भी पढ़े :- निवेश करने के लिए सबसे अच्छी है यह FD स्कीम, 1 साल में मिलता है 7.80 प्रतिशत का रिटर्न