Mutual Fund के जरिए निवेश कर कम समय में तमाम लोग मालामाल हो रहे हैं। हालांकि, Mutual Fund में निवेश अगर सिस्टमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए किया जाए तो आपको ज्यादा फायदा हो सकता है।
SIP के जरिए आप छोटी-छोटी रकम को निवेश कर आसानी से बड़ा फंड कम समय में इकट्ठा कर सकते हैं। हम आपको Tata Mutual Fund की तीन स्कीमों के बारे में बताने वाले हैं, जिसने लोगों को 114% तम का शानदार रिटर्न देकर अमीर बना दिया है।
Tata Mutual Fund : पुरानी स्कीमों ने खोल दी लोगों की किस्मत
Tata Mutual Fund की 3 पुरानी स्कीमों ने लोगों की किस्मत का ताला खोल दिया है। इस Scheme में पैसा लगाने वाले निवेशकों को 35 गुने से लेकर 114 गुने तक का मुनाफा मिला है। इस तरह SIP रिटर्न करने वालों को भी 15 से 18% का एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है। जिससे इन स्कीमों में पैसा लगाने वाले तमाम लोग कम समय में ही अमीर बन गए हैं।
टाटा लार्ज एंड फिड कैप फंड
Tata Mutual Fund की सबसे पुरानी स्कीमों की बात करें तो टाटा लार्ज एंड मिड कैप फंड सबसे पुरानी स्कीम है, जो कि करीब 32 साल पहले 25 फरवरी 1993 को लॉन्च की गई थी। कंपनी की फैक्टशीट के मुताबिक टाटा लार्ज एंड मिड कैप का रिटर्न 16% रहा है।
पिछले दिनों इसने 1 लाख रूपए के वन टाइम इंवेस्टमेंट पर 12.50 प्रतिशत सालाना रेट से 45 गुना ज्यादा रिटर्न दिया है। इस तरह 32 साल में इंवेस्टमेंट की वैल्यू 45,54,480 रूपए हो गई है। इस तरह इसे Scheme में 1 लाख रूपए निवेश करने वाले लोगों को 44,54,480 रूपए का फायदा हुआ है।
टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड
यह भी टाटा म्यूचुअल फंड की 30 साल पुरानी इक्विटी स्कीम है, जो 1 जुलाई 1994 में को लॉन्च हुई थी। इसमें इंवेस्टर्स को 17.50 प्रतिशत का सालाना रिटर्न मिला है। इस तरह 1 लाख के वन टाइम इंवेस्टमेंट पर इसने 12.39% के रेट से रिटर्न दिया है। इस तरह निवेशकों का पैसा करीब 36 गुना बढ़ गया है और इससे निवेशकों को करीब 35,07,080 रूपए का फायदा हुआ है।
टाटा ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड
Tata Mutual Fund की यह स्कीम 31 मार्च 1996 को लॉन्च हुई थी, जो कि करीब 29 साल पुरानी है। इसने निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को करीब 18% सालाना रिटर्न दिया है। 1 लाख रूपए का वन टाइम इंवेस्टमेंट करने वाले निवेशकों की रकम 114 गुना बढ़ गई है। इस तरह 1 लाख की वैल्यू 1,15,54,990 रूपए हो गई है।
यह भी पढ़ेंः-New Tax Regime हो गया लागू, जानिए 13-15 लाख के बीच है कमाई तो कितना देना होगा Tax