Indian Market में 12 मार्च को भारतीय स्टार्टअप सिंपल एनर्जी ने Simple OneS Electric Scooter को लॉन्च कर दिया। कंपनी की ओर से इस स्कूटर में दमदार Battery Range के साथ ही तमाम सारे धांसू फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं कि Simple OneS Electric Scooter में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं और इसे कितनी कीमत पर लॉन्च किया गया है।
Simple OneS Electric Scooter फीचर्स
स्टार्टअप सिंपल एनर्जी की तरफ से पेश किए गए Scooter के फीचर्स की बात करें तो इसमें 35 लीटर अंडरसीट स्टोरेज, 770mm सीट हाइट के साथ ही पार्क असिस्ट, रैपिड ब्रेकिंग सिस्टम, TPMS, रीजनरेटिव और फाइंड फाई व्हीकल जैसे दमदार फीचर दिए गए हैं।
इसके अलावा Scooter के कनेक्टिविटी फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें Bluetooth कनेक्टिविटी, 5G e-sim, Wi-Fi, ओटीए अपडेट्स, टर्न बाय टर्न नेविगेशन के साथ ही 7 इंच का टचस्क्रीन डैशबोर्ड ऑफर किया जा रहा है। इस तरह से इन तमाम सारे फीचर्स से लैस यह Electric Scooter ग्राहकों को काफी पसंद आने वाली है।
Single Charge में 181 किलोमीटर की मिलेगी रेंज
Scooter में कंपनी की तरफ से 3.7 kWh की क्षमता की फिक्स बैटरी दी गई है। दावा किया जा रहा है कि Single Charge में यह स्कूटर 181 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखता है। स्कूटर में ईको, राइड, डैश और सोनिक मोड्स भी दिए गए हैं। Simple OneS Electric Scooter में 8.5 kw की मोटर दी गई है, जिससे स्कूटर 2.55 सेकेंड में 0-40 किलोमीटर की Speed पकड़ लेती है। अगर इसके टॉप स्पीड को देखें तो यह 105 किलोमीटर प्रति घंटे तक है।
प्राइस
इस Electric Scooter को बाजार में 1.39 लाख रूपए के Ex-Showroom प्राइस पर लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर को आप चार कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें आपको Brazen Black, Grace White, Azure Blue and Namma Red ऑप्शन मिलते हैं। Simple OneS Electric Scooter की टक्कर मार्केट में ओला, एथर, टीवीएस और बजाज जैसे ईवी स्कूटर निर्माताओं से होने वाली है।
यह भी पढ़ेंः-होली के मौके पर Electric Scooter हुआ इतना सस्ता कि अब हर किसी का सपना होगा पूरा