अभी तक आप घर बैठे होम डिलीवरी के जरिए फूड आइटम्स व अन्य जरूरी सामानों को मंगा लेते हैं, लेकिन अब आप मोबाइल Sim Card को भी 10 मिनट के भीतर ही अपने घर पर मंगा सकेंगे। अब आपको इसके लिए दुकान पर जाकर सिम कार्ड छांटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब राशन की सामान की तरह ही मात्र 10 मिनट के भीतर ही आप इसे अपने घर पर मंगा सकेंगे।
Airtel ने की बड़ी पार्टनरशिप
Sim Card की होम डिलीवरी के लिए देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी Airtel ने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट के साथ बड़ी पार्टनरशिप की है। ब्लिकिंट अब ग्राहकों को ग्रॉसरी आइटम्स की तरह 10 मिनट के भीतर सिम कार्ड भी उपलब्ध कराएगा। एयरटेल यह सुविधा शुरू करने वाली देश की पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है। यह सुविधा अभी देश के 16 शहरों के लिए शुरू की गई है। इसका फायदा उठाकर लोग मिनटों में घर बैठे सिम कार्ड मंगा सकेंगे।
Sim Card के लिए देना होगा इतना Charge
Sim Card की होम डिलीवरी आपको फ्री में नहीं मिलेगी, बल्कि इसके लिए सुविधा शुल्क देना पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक, यूजर्स को इसके लिए 49 रूपए सुविधा शुल्क का भुगतान करना होगा। इससे लोग न सिर्फ Prepaid Sim मंगा पाएंगे, बल्कि उन्हें Post Paid के सिम भी उपलब्ध कराए जांएगे। इस तरह जो लोग मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी करना चाहते हैं तो ब्लिंकिट के जरिए अपने नए सिम की डिलीवरी घर पर ही ले सकते हैं।
ऐसे होगा Activate
आप सोच रहे होंगे कि जब Sim Card होम डिलीवरी के जरिए घर आ जाएगा तो इसे एक्टीवेट कैसे करेंगे। बताया जा रहा है कि आधार बेस्ड केवाईसी के जरिए सिम कार्ड को एक्टीवेट किया जाएगा। इसके लिए यूजर्स को एक ऑनलाइन लिंक प्रोवाइड कराया जाएगा। इस लिंक में वीडियो गाइड के जरिए यह बताया जाएगा कि नए सिम कार्ड को कैसे एक्टीवेट करना है। इसके साथ ही एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए भी अपने सिम को एक्टीवेट कर सकते हैं।
हालांकि, आपको 15 दिनां के भीतर ही होम डिलीवरी के जरिए मंगाए गए सिम को Activate करना होगा। कंपनी ने अभी यह सुविधा देश के 16 शहरों में शुरू की है। भारत के दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत, अहमदाबाद, सूरत, चेन्नई, भोपाल, इंदौर, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, लखनऊ, जयपुर, कोलकाता, हैदराबाद जैसे शहरां के लोग अब 10 मिनट के भीतर अपने घर पर होम डिलीवरी के जरिए सिम मंगा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-Apple Iphone 17 Pro Max की डिटेल हुई लीक, फोन में होंगे कई बदलाव, कीमत का भी हो गया खुलासा