Silent Bank Fraud: Silent Bank Fraud का खतरा अब पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक हो चुका है। प्रयागराज में एक सप्ताह के भीतर बिना किसी OTP, SMS या कॉल के ही 11 लोगों के बैंक अकाउंट से लाखों रुपये उड़ा लिए गए। ये मामले न सिर्फ आम नागरिकों को, बल्कि साइबर पुलिस को भी हैरान कर रहे हैं।

हैरानी की बात ये है कि इन सभी मामलों में न तो कोई संदिग्ध लिंक क्लिक हुआ, न कोई कॉल आई और न ही किसी ने OTP साझा किया। बावजूद इसके, खाते खाली हो गए।

क्या बोले पीड़ित – संजय और मनोज की आपबीती

सदर बाजार के रहने वाले संजय मिश्रा को उस वक्त झटका लगा जब उन्होंने रुटीन बैलेंस चेक किया और देखा कि उनके खाते से ₹2.5 लाख दो अलग-अलग ट्रांजैक्शन में कट चुके हैं। हैरानी की बात यह रही कि न उन्हें कोई OTP मिला और न ही बैंक से कोई अलर्ट संदेश आया।

वहीं धोबीघाट इलाके में रहने वाले मनोज तिवारी भी इसी तरह की मुसीबत में फंस गए। उनके अकाउंट से ₹2.43 लाख अचानक गायब हो गए। उन्होंने किसी लिंक पर क्लिक नहीं किया था और न ही किसी को बैंक डिटेल साझा की थी। जब उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई, तो उन्हें बस यही जवाब मिला कि जांच चल रही है।

“किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं किया था... फिर भी खाता साफ! बैंक कह रहा है नेटवर्क प्रॉब्लम थी, अब हम क्या करें?” – मनोज तिवारी

Silent Bank Fraud कैसे हो रहा है?

विशेषज्ञों के अनुसार, यह साइलेंट मैलवेयर के जरिए हो रहा है जो किसी नकली ऐप या फर्जी WiFi नेटवर्क से मोबाइल में घुस जाता है। फिर सिम क्लोनिंग और नेटवर्क हैकिंग से OTP और बैंकिंग एक्सेस मिल जाता है।

कुछ लोगों को ऐसा भी लगता है कि फोन में कोई ‘फेस ID टाइप ऐप’ ही डाला गया था... पर वो असली नहीं था।

Silent Bank Fraud से कैसे बचें?

सिर्फ ऑफिशियल ऐप्स का ही प्रयोग करें।

फालतू के ऐप्स और गेम्स से बचें, खासकर जिनकी जरूरत न हो।

कभी भी अनजान WiFi नेटवर्क से फोन न जोड़ें।

OTP, पासवर्ड और PIN किसी के साथ साझा न करें।

बैंकिंग वाले फोन को ज़्यादा सुरक्षित रखें।

Silent Bank Fraud: साइबर सेल की राय क्या है?

साइबर सेल प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि,

“लोगों को खुद जागरूक रहना होगा। हम लगातार अभियान चला रहे हैं लेकिन जब तक लोग सतर्क नहीं होंगे, ये स्कैम नहीं रुकेगा।”

किसी भी साइबर फ्रॉड की शिकायत के लिए तुरंत 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।

Silent Bank Fraud एक नया और खामोश साइबर हमला है, जिसमें न कोई अलर्ट आता है, न ही पहले की तरह लिंक क्लिक होता है। इससे बचने का एक ही उपाय है – सतर्कता और जागरूकता।

यह भी पढ़ेंः- Lava New Phone : प्रीमियम डिज़ाइन में कम कीमत वाला धमाकेदार स्मार्टफोन