हाल ही में बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार स्टार Salman Khan के हाथ में नजर आई Shri Ram Janmabhoomi Watch को लेकर इन दिनों चर्चाओं का बाजार गर्म है। सलमान खान की फोटो Shri Ram Janmabhoomi Watch के साथ वायरल होने के बाद Social Media पर लोगों की अलग-अलग तरीके की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इस बीच Shri Ram Janmabhoomi Watch को लेकर लोग जानना चाह रहे हैं कि इसे किस कंपनी ने बनाया है, इसकी कीमत कितनी है और Salman Khan ने इसे क्यों पहना था। आइए इस खबर की तह में जाते हैं।

सलमान खान में क्यों पहनी थी ये Watch

Shri Ram Janmabhoomi Watch के साथ Salman Khan ने दो दिन पहले 27 मार्च को Instagram पर एक फोटो शेयर की थी और कैप्शन में लिखा कि सी यू इन थियेटर्स ऑन 30 मार्च। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर का Promotion किया था लेकिन लोगों की नजर Janmabhoomi Watch पर टिक गई। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो Salman Khan महंगी और स्टाइलिश घड़ियों के शौकीन हैं और उनके कलेक्शन में ढेरों वॉच हैं।

जानिए कितनी है Shri Ram Janmabhoomi Watch की कीमत

Salman Khan के हाथ में नजर आई Shri Ram Janmabhoomi Watch की कीमत की बात करें तो करीब 34 लाख रूपए में आती है और यह Limited Edition Watch है। बताया जा रहा है कि सलमान खान को यह घड़ी उनकी मां सलमा ने गिफ्ट की है। सलमान के हाथ में नजर आने के बाद इस घड़ी को लेकर खूब बज बना हुआ है।

जानिए कौन बनाता है ये Watch

Watch को बनाने वाली कंपनी का नाम जैकब एंड कंपनी है। लग्जरी घड़ियों को बनाने में इस कंपनी का नाम पूरी दुनिया में मशहूर है। इस कंपनी के फाउंडर और ओनर जैकब आरबो हैं, जो यहूदी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। 14 साल की उम्र में ही वह अपने परिवार के साथ America में बस गए थे। इसके बाद न्यूयॉर्क में एक ज्वैलरी शॉप में काम करते हुए धीरे-धीरे अपने हुनर को विकसित किया और धीरे-धीरे ज्वैलरी और घड़ियों का एक बड़ा साम्राज्य खड़ा कर दिया।

पहले लॉन्च हो चुकी है ऐसी कीमती घड़ियां

जैकब आरबो अक्सर शानदार और Unique Design की वॉच मार्केट में पेश करते रहते हैं। उनका ब्रांड Limited Edition की ही घड़ियां तैयार करती है, जिनकी कीमत कई बार करोड़ों रूपए तक पहुंच जाती है। इस ब्रांड के कुछ मशहूर घड़ियों की बात करें तो इसमें एपिक एक्स, ट्विन टर्बो और एस्ट्रोनिया शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः-Android users भूलकर भी न करें ये काम, Google ने खुद दी चेतावनी