Defender : सभी का यह एक सपना तो जरुरत होता है कि उसके पास भी एक लग्जरी कार हो लेकिन लग्जरी कारों की कीमतें इतनी ज्यादा होती है कि आम आदमी तो इनके शोरुम में भी जाने की नही सोचता है. लेकिन कई लोग तो अपने सपने को पूरा करने के लिए बैंक से कार लोन लेते हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी कार के बारे बताने वाली है जो कि सेलिब्रिट के पास होती है और यह भी बताएंगे कि अगर आप उस कार को लोन पर लेते है तो आपको महीने कीतनी EMI देनी होगी. हम बात रहे हैं पॉपुलर कार Defender की जिसकी एक्स शोरुम कीमत लगभग 1.04 करोड़ रुपये से शुरु होकर 2.79 करोड़ रुपये तक जाती है.

EMI पर खरीद सकते है Defender :

अगर आपका भी इस कार को खरीदने का सपना है और आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप इस कार को EMI पर भी खरीद सकते है जिसके लिए आपको हर महीने एक तय की गई EMI देनी होगी.

Defender खरीदने पर बैंक कितना लोन देगी :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Defender कार के बेस वैरिएंट की कीमत 1.20 करोड़ रुपये है. अगर आप इससे लेते हैं तो बैंक आपको 9 प्रतिशत की ब्याज दर पर लगभग 90 लाख रुपये का लोन देगी लेकिन ऐसा तब होगा जब आप हर महीने लगभ 2 से 3 लाख रुपये कमाते हो. जिसके हिसाब से ही आपकी हर महीने की EMI तय की जाएगी.

हर महीने कीतनी देनी होगी EMI :

मान लिजिए की आपकी मंथली सैलरी 3 लाख रुपये है और आप बैंक से 9 फीसदी की ब्याज दर से बैंक से 90 लाख रुपये का लोन 6 साल के लिए लेते हैं. तो आपको 6 साल में हर महीने 1 लाख 73 हजार रुपये की EMI देनी होगी. इसके अलावा अगर आप 3 लाख रुपये से ज्यादा कमाते है.

तो आप Defender कार को खरीदने के लिए 5 साल के लिए भी लोन ले सकते हैं. जिसके बाद आपको हर महीने कम से कम 2 लाख रुपये की emi देनी होगा. तो अगर आप के पास भी इतना पैसा है और आप इस कार को लेने जा रहे है तो आपको कार लेने से पहले इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि सभी दस्तावे को आप ध्यान से पढ़े.

ये भी पढ़े :- नए अवतार में लांच होने के लिए तैयार है Royal Enfield Hunter 350, जाने कीमत और लांच डेट