भारत देश में ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जो रिलांयस कंपनी के मालिक Mukesh Ambani को नहीं जानते होंगे. जानकारी के लिए बता दें कि यह भारत देश के सबसे दिग्गज कारोबारी में से एक है वही यह देश के अमीर लिस्ट में नंबर पर आते हैं.
इसी के साथ दुनिया के सबसे अमिर लिस्ट में इनका नाम 12 नंबर पर आता हैं. लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि आखिर Mukesh Ambani एक दिन के कितने रुपये कमाते हैं. अगर नहीं जानते है तो आइए हम आपको आज के इस आर्टिकल में बताते हैं.
एक दिन में Mukesh Ambani कमाते है इतने पैसे :
जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस कंपनी की कई सारी कंपनियां है जैसे की पेट्रोकेमिकल, तेल, टेलिकॉम के साथ-साथ रिटेल जैसी कंपनिया है जिससे वह हर दिन का लगभग 163 करोड़ रुपये कमाते हैं.
कुछ ऐसा है Mukesh Ambani का लाइफस्टाइल :
आपको इस बात की जानकारी होगी ही की हर अमीर व्यक्ति एक लग्जरी लाइफ स्टाइल जिता है. Mukesh Ambani मुंबई के एक काफी आलीशान घर में रहते है जिसका नाम उन्होंने एंटीलिया रखा हैं. इनके घर की कीमत की बात करें तो वह लगभग 15 हजार करोड़ रुपये है.
इस घर में जिम, स्विंमिग पूल, मंदिर, स्पा जैसे कई सारी सुविधाएं मौजूद हैं. जानकारी के लिए बता इनके इस घर में कुछ 49 कमरे हैं. और पूरे घर में आपको नौकर देखने को मिल जाएंगे.
मुकेश अंबानी का परिवार :
Mukesh Ambani के परिवार की बात करें तो इनकी पत्नी का नाम नीता अंबानी है Mukesh Ambani 2 बेटे है जिसमें बड़े बेटे का नाम अकाश अंबानी और छोटे बेटे का नाम अनंत अंबानी है.
दो बेटो की शादी हो गई है छोटे बेटे की शादी के बारें में आप सभी जानते ही होंगे. इनकी बड़ी बहु का नाम श्र्लोक मेहता है और छोटी बहु का नाम राधिका मर्चेंट है. इसी के साथ ही मुकेश अंबनी की एक बेटी भी है जिसका नाम ईशा अंबानी हैं.
ये भी पढ़े :- BSNL के इस Recharge Plan में मिलती है 60 दिनों की वैलिडिटी, जाने कीमत और अन्य बेनिफिट्स