मुंबई: मशहूल अभिनेत्री और फिटनेस क्वीन Shilpa Shetty जल्द ही डांस रियलिटी शो 'Super Dancer' में बतौर जज नजर आएंगी। वह चार साल के ब्रेक के बाद फिर से इस शो में लौट रही हैं। Shilpa ने बताया कि इस बार शो में सिर्फ बच्चों की कहानी नहीं, बल्कि उनकी मां के संघर्ष की कहानी भी दिखाई जाएगी।

साथ देने वाली मां भी इस होंगी शामिल

Shilpa ने कहा कि शो का नया सीजन सिर्फ डांस का जश्न नहीं होगा, बल्कि उन खास नायिकाओं पर भी ध्यान देगा, जो इन छोटे स्टार्स के पीछे छिपी हुई हैं, यानी उनकी माताओं पर। ये माताएं अपने बच्चों के टैलेंट को खोजती हैं, उसे बढ़ावा देती हैं और हर कदम पर उनका साथ देती हैं। इस सीजन में उनकी मेहनत, प्यार और समर्थन को दिखाया जाएगा। शो के बारे में Shilpa Shetty ने बताया कि अक्सर रियलिटी शो में सिर्फ प्रतियोगियों की स्टेज पर यात्रा दिखाई जाती है।

यह भी पढ़ेंः- Motorola Edge 60 Fusion पर बंपर छूट: अब सिर्फ Rs. 1,999 में मिल सकता है यह प्रीमियम फोन!

प्रेरणादायक कहानी जरूरी

इस बार 'Super Dancer' में हम प्रतियोगियों की माताओं की प्रेरणादायक कहानी भी दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं खुद भी एक मां हूं, इसलिए मुझे पता है कि एक मां होना कितना खास होता है। हम घर में बहू, बेटी, बहन जैसी कई भूमिकाएं निभाते हैं, लेकिन हमें खुद को मां के रूप में सबसे ऊपर रखना होता है। हम हमेशा अपने बच्चों को आगे बढ़ाने की कोशिशों में लगे रहते हैं। अक्सर बच्चों की तारीफ होती है, इस बीच उन माताओं की मेहनत को कोई नहीं देखता, लेकिन अब उनको भी उतनी ही तारीफ मिलेगी।

19 जुलाई से होगी Super Dancer की शुरुआत

मैं सभी बच्चों की तरफ से हर मां का धन्यवाद करती हूं, असली स्टार वही हैं। शानदार परफॉर्मेंस और दिल छू लेने वाली कहानियों के साथ, जिनमें संघर्ष, त्याग और सपने शामिल हैं, 'Super Dancer' 19 जुलाई से शुरू हो रहा है। शो में 12 टैलेंटेड Super Dancer होंगे। यह शो हर शनिवार और रविवार को Sony Entertainment चैनल और sony liv पर प्रसारित होगा।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।