Share Market Update : इस सप्ताह Share Market में कई कंपनियों के शेयर निवेशकों का ध्यान खींचेंगे। हाल ही में इन कंपनियों ने डिविडेंड, बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की थी। अब इन घोषणाओं के रिकॉर्ड डेट नजदीक हैं और ये शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। आइए जानते हैं, कौन-कौन सी कंपनियां निवेशकों के लिए क्या लेकर आ रही हैं।
वेदांता का चौथा अंतरिम डिविडेंड
वेदांता लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी के बोर्ड ने 16 दिसंबर 2024 को हुई बैठक में ₹8.5 प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड मंजूर किया है, जिसकी फेस वैल्यू ₹1 प्रति शेयर है। इस डिविडेंड की कुल राशि करीब ₹3,324 करोड़ होगी। इसका लाभ उठाने के लिए रिकॉर्ड डेट 24 दिसंबर 2024 तय की गई है।
आयुष वेलनेस का 1:2 बोनस
आयुष वेलनेस ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने की घोषणा की है। कंपनी ने 1:2 के रेशियो में बोनस देने का ऐलान किया है, जिसका मतलब है कि हर दो शेयरों पर एक बोनस शेयर मिलेगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 26 दिसंबर 2024 तय की गई है।
भारत ग्लोबल डेवलपर्स: बोनस और स्टॉक स्प्लिट का तोहफा
भारत ग्लोबल डेवलपर्स ने अपने शेयरधारकों को डबल खुशी देने का फैसला किया है। Share Market में कंपनी ने 8:10 के रेशियो में बोनस शेयर देने की घोषणा की है, यानी हर 10 शेयर पर 8 बोनस शेयर मिलेंगे। इसके अलावा, कंपनी अपने शेयरों को 1:10 के रेशियो में स्प्लिट भी करेगी। दोनों फैसलों के लिए एक्स-डेट 26 दिसंबर 2024 रखी गई है।
इवांस इलेक्ट्रिक का 1:1 बोनस इश्यू
इवांस इलेक्ट्रिक ने भी बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करेगी, जिसका मतलब है कि प्रत्येक शेयर के बदले एक बोनस शेयर मिलेगा। इसके लिए एक्स-डेट 26 दिसंबर 2024 तय की गई है।
Share Market में निवेशकों के लिए खास सप्ताह
इस सप्ताह डिविडेंड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट के चलते शेयर बाजार में हलचल देखने को मिलेगी। निवेशकों को इन कंपनियों के रिकॉर्ड डेट पर नज़र रखनी चाहिए, ताकि वे इन लाभों का फायदा उठा सकें।
Also Read : Post Office PPF Scheme: 50000 की जमा राशि पर मिलेगा 14 लाख का फायदा, इस तरह करना होगा इन्वेस्टमेंट