सोमवार का दिन Indian Share Market के लिए भारी रहा। सोमवार का कारोबारी सत्र लाल निशान के साथ बंद हुआ और Share Market पूरी तरह धड़ाम हो गया। Sensex में जहां 548.9 अंक की गिरावट दर्ज की गई, वहीं Nifty 178.35 अंक की गिरावट के साथ 23,381 पर बंद हुआ।
Share Market: मिड और स्मॉलकैप पर सबसे ज्यादा असर
सोमवार को Market का रूझान पूरी तरह नेगिटव था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 1,076 शेयर हरे निशान और 3,029 शेयर लाल निशान तथा 120 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। भारतीय शेयर मार्केट में जो गिरावट आई, उसका सबसे ज्यादा असर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर देखने को मिला।
मिडकैप शेयरों में दर्ज की गई इतनी गिरावट
Share Market के धड़ाम होने का गहरा असर मिडकैप शेयरों पर ज्यादा पड़ा। सोमवार को Nifty Midcap 100 इंडेक्स 1,138 अंक या 2.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,471.05 और निफ्टी का Smallcap 100 इंडेक्स 358.15 अंक या 2.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,648.70 पर था। यही नहीं रियल्टी, एनर्जी, फार्मा, मेटल, ऑटो, आईटी और फाइनेंशियल सर्विसेज के इंडेक्स भी लाल निशान में ही बंद हुए। इसके अलावा इंडिया विक्स (बाजार में उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला) 5.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14.44 पर बंद हुआ।
ग्लोबल संकेतों की वजह से धड़ाम हुआ Share Market
सोमवार को Share Market के धड़ाम होने के पीछे की वजह को ग्लोबल संकेतों को ही माना जा रहा है। दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने आयातित स्टील और एल्युमिनियम उत्पादों पर 25 प्रतिशत Tariff लगाने की घोषणा की है। वैश्विक अस्थिरता के चलते ही Gold की कीमत सोमवार को 85 हजार रूपए प्रति ग्राम के पार निकल गई है। IBJA यानी इंडियन
Share Market की वजह से बढ़े सोने के दाम
बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 671 रूपए बढ़कर 85,371 प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि शुक्रवार को इसकी कीमत 84,699 प्रति 10 ग्राम ही थी। 22 कैरेट Gold की कीमतें बढ़कर 83,320 रूपए प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट Gold की कीमत 75,980 रूपए प्रति 10 ग्राम जबकि 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 69,150 रूपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। भारतीय बाजारों में ही नहीं, बल्कि International Market में भी गोल्ड ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है और इसकी कीमत 2,923 डॉलर प्रति औंस हो गई है।
यह भी पढ़ेंः-MTNL Share Price : क्यों रॉकेट की तरह भाग रहा सरकारी कंपनी का शेयर