Indian Share Market सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था और Nifty लगातार तीन दिनों की बढ़त के बाद नीचे आया था। Reliance Industries और IndusInd Bank जैसे बड़े शेयरों में आई कमी को गिरावट की वजह माना जा रहा था। यही नही अमेरिकी टैरिफ (American Tariff) को लेकर बरकरार अनिश्चितता ने भी Market पर काफी दबाव बनाया हुआ है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैश्विक स्तर पर आ रही मुश्किलें तेजी से बाजार के माहौल को प्रभावित कर रही हैं। हालांकि, आज यानी मंगलवार को उम्मीद है कि Share Market में कुछ कंपनियों के शेयर धमाल मचा सकते हैं।

कम कीमत वाले Share Market में निवेश हो सकता है फायदेमंद

Market को लेकर एक्सपर्ट्स द्वारा जो अनुमान लगाया जा रहा है, उसके मुताबिक घरेलू आर्थिक आंकड़े निवेशकों को कम कीमत वाले Shares में निवेश के लिए अधिक प्रोत्साहित कर रहे हैं। हालांकि, Investors को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है।

इस सप्ताह कई आर्थिक आंकड़े जारी होने हैं, जिसमें अमेरिका और भारत के CPI Data शामिल हैं। ऐसे में Share में निवेश करने वाले निवेशकों की नजर इन आंकड़ों पर टिकी हुई है क्योंकि इसके जरिए ही बाजार में उतार-चढ़ाव का अंदाजा लग सकेगा।

घरेलू बाजार में जमकर कारोबार कर रहे ये Share

घरेलू Market में एनएसई वैल्यू (NSE Value) के बेस पर सबसे ज्यादा कारोबार करने वाले शेयरों की बात करें तो इसमें बीएसई 1,694 करोड़, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1,486 करोड़, इंडसइंड बैंक 1,445 करोड़, जोमैटो 1,340 करोड़, एचडीएफसी बैंक 1,318 करोड़, इंफोसिस 1,287 करोड़ और डाटा पैटर्न 1,220 करोड़ रहे।

Share Market में हैं ये सबसे उतार-चढ़ाव वाले Share

सोमवार के Share Market के आंकड़ों को देखें तो 75 से ज्यादा शेयरों ने अपना 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर छुआ, जबकि 129 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गए। निवेशकों की डॉ. लाल पैथलैब्स, गोदरेज इंडस्ट्रीज, सोलर सॉल्यूशंस, जी इंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, अवंती फीड्स, सनोफी इंडिया, आवास फाइनेंसर्स जैसे शेयरों को खरीदने में काफी रूचि रही।

अगर शेयर मार्केट में कंपनियों के Shares पर पड़े बिकवाली के दबाव को देखें तो 360 वन वैम, त्रिवेणी टरबाइन, महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, जेएम फाइनेंशियल, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च और अपर इंडस्ट्रीज शामिल रहे।

यह भी पढे़ंः-अब ATM से निकलेगा सोना-चांदी, तिरूपति मंदिर में लगने जा रहा Gold Pendant ATM