Share Market: कई बार यह देखा जाता है जब कंपनी के शेयर में हलचल आती है तो ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उससे जुड़ी खबरें अचानक तेजी से चर्चा में आने लगती है. अगर खबरें सकारात्मक है तो लाजमी है कि शेयर को खरीदने के लिए लोगों की लाइन लग जाएगी. ऐसा ही रियल एस्टेट से जुड़ी कंपनी ईएफसी लिमिटेड के शेयर के साथ देखने को मिल रहा है.
इंट्राडे कारोबार में बीएसई पर ईएफसी लिमिटेड के शेयर 4.13% बढ़कर 684.990 रुपए प्रति शेयर (Share Market) पर पहुंच गया है और शेयर में जिस तरह की तेजी नजर आई है वह खास तौर पर ऐसे समय में दर्ज हुई है जब कंपनी के बोर्ड ने बोनस शेरों को मंजूरी दे दी है. इसे लेकर कंपनी ने कहा है कि जो भी पात्र निवेशक होंगे, वह एक शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर हासिल कर सकेंगे.
Share Market: मिलेंगे ये बेनिफिट
ईएफसी लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने अन्य बातों के साथ 1:1 में बोनस शेयर जारी करने पर विचार विमर्श किया है. कंपनियां आमतौर पर बोनस शेयर (Share Market) या फिर डिविडेंड के जरिए अपने निवेशकों को तोहफा देने और उन्हें खुश करने की कोशिश करती है, ताकि कंपनी निवेशकों के भरोसे को बरकरार रखें.
वही कंपनी के बोर्ड ने कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी को 15 करोड रुपए से बढ़कर 25 करोड रुपए करने की मंजूरी दे दी है. आपको बता दे कि कंपनी के नेट प्रॉफिट में 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में 230.26 % की वृद्धि देखने को मिली है जहां 1 साल पहले इसी तिमाही में यह 11.07 करोड रुपए था.
ऐसा है शेयर का परफॉर्मेंस
अगर इसके शेयर पर एक नजर डालें तो पिछले 6 महीने में इसने बेहतर प्रदर्शन किया है और 22 फीसदी की बढ़ोतरी भी देखने को मिली है. पिछले 1 साल में देखे तो 78 फीसदी तक बढ़ोतरी दर्ज हुई है. शेयर (Share Market) के 52 हफ्तों का हाई 716.95 है.
यह भाव 16 दिसंबर 2024 को था. इसी तरह शेयर के 52 हफ्ते का भाव 303.80 था और यह भाव मार्च 2024 में देखने को मिला है. ऐसे में एक बार फिर से यह लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
Read Also: ITR File: ITR दाखिल करने की आखिरी तारीख, चूके तो होगा भारी नुकसान