नई दिल्लीः Share Market आज मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। इसके साथ ही पिछले चार कारोबारी दिनों से जारी गिरावट पर भी विराम लग गया। आज के कारोबार की शुरुआत सपाट स्तर पर मिली-जुली रही। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में बाजार पर दबाव रहा। इसके बाद लिवाली के सहारे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में तेजी आई। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत और निफ्टी 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

स्मॉलकैप सूचकांक में बढ़ोंत्तरी

आज दिन भर के कारोबार के दौरान ऑटोमोबाइल, फार्मास्युटिकल, पीएसयू बैंक, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर के शेयरों में भारी लिवाली देखने को मिली। इसी तरह आईटी, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, मेटल, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, ऑयल एंड गैस और टेक सूचकांक भी बढ़त के साथ बंद हुए। आज व्यापक बाजार में लगातार लिवाली देखने को मिली, जिसके चलते बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप सूचकांक ने आज के कारोबार का अंत 0.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ किया।

Share Market के निवेशकों लाखों करोड़ का फायदा

Share Market में आज मजबूती के चलते Share Market के निवेशकों की संपत्ति करीब तीन लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। आज के कारोबार के बाद बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 460.37 लाख करोड़ रुपये (अनंतिम) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका बाजार पूंजीकरण 457.64 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह आज के कारोबार से निवेशकों को करीब 2.73 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।

आज दिनभर के कारोबार के दौरान बीएसई में 4,215 शेयरों में सक्रिय कारोबार हुआ। इनमें से 2,580 शेयर बढ़त के साथ, 1,475 शेयरों में गिरावट के साथ, जबकि 160 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,659 शेयरों में सक्रिय कारोबार हुआ। इनमें से 1,774 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 885 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह, सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर बढ़त के साथ और 9 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान में और 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

कैसा रहा आज का Share market

बीएसई सेंसेक्स आज 20.30 अंकों की मामूली कमजोरी के साथ 82,233.16 अंकों पर खुला। कारोबार शुरू होने के बाद शुरुआती एक घंटे में अधिकांश समय बिकवाली का दबाव रहा। इसके बाद, खरीदारों ने जोरदार खरीदारी की, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आई। लगातार खरीदारी के समर्थन से, रात 11 बजे के कुछ ही देर बाद सेंसेक्स 490.16 अंकों की मजबूती के साथ 82,743.62 अंकों के स्तर पर पहुँच गया। इसके बाद, मुनाफावसूली शुरू होने से इस सूचकांक की चाल में मामूली गिरावट आई। हालांकि, कारोबार के आखिरी आधे घंटे में एक बार फिर खरीदारों ने जोरदार खरीदारी की, जिससे इस सूचकांक की चाल में फिर से तेजी आई। पूरे दिन की खरीदारी और बिकवाली के बाद सेंसेक्स 317.45 अंकों की बढ़त के साथ 82,570.91 अंकों पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः-Top-5 Electric Scooters in India : धांसू रेंज के साथ आने वाले स्कूटर आपके बजट में बैठेंगे बिल्कुल फिट

सेंसेक्स के विपरीत, एनएसई का निफ्टी आज 7.20 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 25,089.50 अंकों पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में सूचकांक मामूली उतार-चढ़ाव के साथ सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। इसके बाद लिवाली का समर्थन मिलने पर सुबह 11 बजे के कुछ देर बाद ही निफ्टी 162.90 अंक उछलकर 25,245.20 अंकों पर पहुँच गया। दिन के दूसरे सत्र में मुनाफावसूली के दौर में हुई मामूली बिकवाली के चलते निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 50 अंक फिसलकर 113.50 अंकों की बढ़त के साथ 25,195.80 अंकों पर बंद हुआ।

Share market में दिनभर के कारोबार के बाद Share Market के दिग्गज शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 4.76 फीसदी, बजाज ऑटो 2.76 फीसदी, सन फार्मास्युटिकल्स 2.67 फीसदी, श्रीराम फाइनेंस 2.19 फीसदी और अपोलो हॉस्पिटल 1.95 फीसदी की बढ़त के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की लिस्ट में शामिल रहे। वहीं एचसीएल टेक्नोलॉजी 3.30 फीसदी, इटर्नल 1.53 फीसदी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.43 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ 1.03 फीसदी और टाटा स्टील 0.90 फीसदी की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की लिस्ट में शामिल रहे।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।