लगातार हो रही गिरावट के बाद बुधवार को Share Market के कारोबारी सत्र में मजबूत कारोबार हुआ और निचले स्तरों से मजबूत रिकवरी दर्ज की गई। सत्र के अंत में Nifty 26.5 अंक गिरकर 23,045.25 जबकि Sensex122.52 अंक गिरकर 76,171.08 पर पहुंच गया।
Share Market : क्या रहा आज का हाल
Share Market में दिन के समय दोनों मुख्य सूचकांकों बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में मजबूत रिकवरी देखने को मिली। बीएसई बेंचमार्क में 75,388.89 के निचले स्तरों से करीब 800 और एनएसई बेंचमार्क में 22,798.35 के निचले स्तरों से करीब 250 अंकों की बेहतर रिकवरी दर्ज की गई। PSU बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज व मेटल इंडेक्स में तेजी दर्ज की गई, वहीं निफ्टी के ऑटो, हेल्थकेयर इंडेक्स, रियल्टी, इन्फ्रा, पीएसई, एनर्जी, फार्मा, एमएमसीजी में गिरावट दर्ज की गई।
Share Market में मजबूत दिखा बैंकिंग इंडेक्स
बुधवार को Share Market में बैंकिंग इंडेक्स में मजबूती देखी गई। नेफ्टी बैंक 76.05 अंक के साथ 49,479.45 पर रहा। लार्जकैप और मिडकैप की बात करें तो इस पर दबाव देखा गया। Nifty मिडकैप 100 इंडेक्स 131.55 अंक या 0.25 गिरावट के साथ 50.76 तथा Nifty स्मालकैप 100 इंडेक्स 41.35 अंक या 20.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,033 पर बंद हुआ।
Share Market में ये रहे टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
Share Market के सेंसेक्स पैक में टॉप लूजर्स की बात करें तो टाइटन, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड, एमएंडएम शामिल रहीं। इसी तरह अगर टॉप गेनर्स की बात करें तो इसमें बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और भारती एयरटेल टॉप गेनर्स रहीं।
Share Market में मजबूती के साथ हुई रूपए की शुरूआत
Share Market में बिकवाली के बाद बुधवार को रूपए की शुरूआत मजबूती के साथ हुई। सुबह 45 पैसे या 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 86.43 पर पहुंच गया था। हालांकि, दिन के समय इसमें गिरावट देखी गई और यह गिरकर 86.89 पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह Share Market भी गिरावट के साथ खुला था। सुबह 9ः33 बजे Sensex 428 अंक की गिरावट के साथ 75,864 और Nifty 130 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 22,958 पर पहुंच गया था।
यह भी पढ़ेंः-SEBI ने Kalahridhaan Trendz Ltd को किया बैन, निवेशकों पर बड़ी आफत