भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में मंगलवार को ज्यादातर सूचकांक लाल निशान के साथ बंद हुए। Share Market पूरी तरह धड़ाम हो गया और निवेशकों के 9 लाख करोड़ रूपए डूब गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) में सूचीबद्ध कंपनियों के मार्केट कैप में 9 लाख करोड़ की गिरावट आई और वह 408 लाख करोड़ रूपए हो गया।
Share Market : देखने को मिली बड़ी गिरावय
कारोबार के अंत में ज्यादातर मुख्य सूचकांक लाल निशान के साथ बंद हुए और Sensex 1,018 अंक या 1.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,293 और Nifty 309 अंक या 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,071 पर आ गया। बाजार का रूझान मंगलवार को नकारात्मक था। BSE की बात करें तो इस पर 532 शेयर हरे निशान, 3469 शेयर लाल निशान और 96 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
Share Market में लाल निशान में बंद हुई ये कंपनियां
मंगलवार को Share Market में अधिकतर कंपनियां लाल निशान के साथ बंद हुईं। प्रमुख कंपनियों में मीडिया, इन्फ्रास्ट्रक्चर, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, पीएसयू बैंक, आईटी, निफ्टी ऑटो, एनर्जी, रियल्टी व प्राइवेट बैंक समेत सभी के इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। शेयर मार्केट में मंगलवार को मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1583 अंक गिरकर 50,887 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 574 अंक गिरकर 16,074 पर था। Sensex पैक की बात करें तो इसके 30 में से कुल 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
Share Market में ये इंडस्ट्रीज रहीं टॉप लूजर्स
बाजार में आ रही बड़ी गिरावट का असर दिग्गज कंपनियों पर भी पड़ा। मंगलवार को बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, टीसीएस, जोमैटो, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, एचयूएल, सन फार्मा, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक टॉप लूजर्स रहे। भारती एयरटेल ही केवल हरे निशान में बंद हुआ। इस गिरावट का सबसे बड़ा कारण अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump द्वारा आयात किए जा रहे स्टील व एल्युमिनियम पर 25 फीसदी Tariff लगाने को माना जा रहा है। इसी तरह सोमवार को भी Share Market में भारी गिरावट आई थी और भारी नुकसान हुआ था।
यह भी पढे़ंः-Nippon India Mutual Funds का खुल रहा NFO, 24 फरवरी से कर सकते हैं इसमें Invest