भारतीय Share Market शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुए कुछ अमेजिंग डील्स के बाद बूम कर गया। भारतीच बेंचमार्क सूचकांक में तेजी रही और यह हरे निशान के साथ खुला।

शुरूआती कारोबार को देखें तो Sensex 279.95 अंक या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 76,418.92 पर पहुंच गया, जबकि Nifty 84 अंक या 0.36 प्रतिशत बढ़कर 23,115.40 पर पहुंच गया। मिडकैप की बात करें तो निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 133 अंक चढ़कर 51,041 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी स्मॉलकैप पर नजर डालें तो स्मॉलकेप 100 इंडेक्स 20.25 अंक गिरने के बाद 15,953.60 पर पहुंच गया था।

Share Market : ये रहे टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

Share Market में टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स की बात करें तो सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एमएंडएम, टाटा मोटर्स, एचसीएल, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इंफोसिस टॉप गेनर्स रहे। इससे इतर कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा टॉप लूजर्स रहे।

वैश्विक बाजारों का रहा ये हाल

पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार (American Market) बढ़त के साथ बंद हुए। अगर डाउ जोंस को देखें तो यह 0.77 प्रतिशत बढ़कर 44,711.43 पर जाकर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.04 प्रतिशत बढ़कर 6,115.07 और नेस्डैक 1.50 प्रतिशत चढ़कर 19,945.64 पर बंद हुआ। अगर एशियाई बाजारों पर नजर डालें तो हांगकांग, चीन, बैंकॉक, जकार्ता हरे निशान में कारोबार कर रहे थे जबकि जापान का शेयर बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहा था।

इन Shares में दिखी तेजी

Share Market के हैवेल्स इंडिया के शेयर 2 फीसदी, भारत फॉर्ग के शेयर 1.47 फीसदी, डीएलएफ और जेएसडब्ल्यू के शेयर 1.5 फीसदी, एसएआईएल के शेयर 1 फीसदी, हिंदुस्तान जिंक के शेयर 2.27 फीसदी, गो डिजिटल इंश्योरेंस के शेयर 4 फीसदी व हिंदुस्तान कॉपर के शेयर में 1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

यूएस-भारत के बीच ट्रेड होगा डबल

पीएम मोदी व डोनाल्ड ट्रंप के बीच कारोबार को डबल करने को लेकर सहमति बनी है। ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार भारत के साथ मिलकर काम करेगी। बड़े Trade Deal में अमेरिका से तेल व गैस की खरीद शामिल है। इसके अलावा आने वाले साल 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार 500 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने की योजना पर दोनों देश काम करेंगे।

यह भी पढ़ेंः-Liquor Business : संजय दत्त ने छाप लिए 15 करोड़, अब युवराज सिंह भी आजमाएंगे इस बिजनेस में हाथ