Shahrukh Khan injured: शाहरुख खान को लेकर बीते दिन एक ऐसी खबर सामने आई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। बताया गया कि वह फिल्म 'किंग' की शूटिंग कर रहे थे और इसी दौरान उन्हें चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अमेरिका भेजा गया। इस खबर ने उनके चाहने वालों को बेचैन कर दिया और सोशल मीडिया पर उनकी सलामती की दुआएं शुरू हो गईं। हालांकि, अब इस पूरी खबर से जुड़ी एक अहम बात सामने आई है, जिसने इन सभी अटकलों को एक नया मोड़ दे दिया है।
Shahrukh Khan Injury Rumour: कोई चोट नहीं लगी
शाहरुख से जुड़े करीबी लोगों ने बताया कि अभिनेता को शूटिंग के दौरान कोई चोट नहीं आई है। वे पूरी तरह से ठीक हैं और लगातार 'किंग' की शूटिंग में व्यस्त हैं। पहले ये कहा जा रहा था कि शूटिंग के दौरान उनकी पीठ में चोट लगी और इसी वजह से उन्हें इलाज के लिए अमेरिका ले जाया गया। लेकिन अब साफ हो गया है कि ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई। फैंस के लिए राहत की बात यह है कि शाहरुख एकदम फिट हैं।
अमेरिका क्यों गए थे शाहरुख?
अब ये सवाल उठ रहा है कि जब उन्हें कोई चोट नहीं लगी, तो फिर वे अमेरिका क्यों गए? इसका जवाब भी सामने आ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख़ अपने नियमित हेल्थ चेकअप (Shahrukh Khan Health Update) के लिए अमेरिका गए थे, जो पहले से तय था। यानी यह कोई इमरजेंसी नहीं थी और न ही उनका अचानक जाना किसी दुर्घटना की वजह से था। फैंस को अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ेंः- Best Mobile Under 40K: भारत के बेस्ट स्मार्टफोन्स, जुलाई 2025 की अपडेटेड लिस्ट
‘किंग’ फिल्म में नया लुक और बड़ा धमाका
Shahrukh Khan इस समय ‘किंग’ नाम की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, जो एक एक्शन से भरपूर मूवी होगी। इस फिल्म में वे नए लुक में नजर आएंगे और इसके लिए उन्होंने अपना फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन भी किया है।
इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। इनके अलावा अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत, रानी मुखर्जी, अरशद वारसी और राघव जुयाल जैसे कई बड़े कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। ‘किंग’ को डायरेक्ट कर रहे हैं सिद्धार्थ आनंद और ये फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।