NIFTY : ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले कारोबार के मध्य गुरुवार को (9 जनवरी) को घरेलु मार्केट में भी इसका असर देखने को मिला और इसके साथ ही मार्केट में गिरावट देखने को मिली. इस मिले-जुले व्यापार के मध्य बिकवाली आने के चलते दोनों प्रमुख सूचाकांक एक बार फिर लाल निशान के साथ बंद हुए.
NIFTY वीकली एक्सपायरी के दिन मार्केट में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स-NIFTY गिरावट के साथ बंद हुए. मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही जबकि रियल्टी, एनर्जी, तेल-गैस इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए. मेटल ,इंफ्रा, आई टी शेयरों में बिकवाली रही. जबकि FMCG के शेयरों में खरीदारी रही. जिसके चलते इंडेक्स लगभग 1% चढ़कर बंद हुआ.
NIFTY: हिंडाल्को पर सीएलएसए की राय
हिंडाल्को को लेकर CLSA ने आउटपरफार्म रेटिंग दी हैं. टारगेट प्राइस 800 रुपये प्रति शेयर रखा है. कंपनी की सहायक इकाई नोवेलिस ने Q3FY25 के लिए कमजोर नटीजों का संकेत दिया हैं. नोवेलिस की वॉल्यूम ग्रोथ स्थिर रही है. लेकिन मुनाफा Q3FY23 के बाद सबसे निचले स्तर पर हैं.
हालांकि घरेलू कारोबार मजबूत बना हुआ हैं. और एल्यूमिनियम की स्थिर कीमतों से इसे सहारा मिला हैं. एनैलिस्ट्स को उम्मीद है कि नोवेलिस में वॉल्यूम सुधार के साथ प्रॉफिट ग्रोथ में भी सुधार देखने को मिलेगा.
NIFTY : GTPL Hathway के शेयर ने भरी 15% की उड़ान :
अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजों को आज 9 जनवरी को जारी करने वाली हैं. इसके चलते शेयरों में दिन में 15.5% की उड़ान देखने को मिली. शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 141 रुपये पर खुला और फिर 157.15 रुपये के हाई तक गया.
कंपनी का मार्केट कैप 1700 करोड़ रुपये है GTPL Hathway डिजिटल केबल टेलीविजन और ब्रॉडबैंड इंटरनेट सहित कई करह की टेलिकम्युनिकेशन सर्विसेज देती हैं. कंपनी की केबल टीवी पेशकशों में SD और HD चैनल के साथ ही इनोवेचिव हाइब्रिड सर्विलेज शामिल हैं.
Top Gainers And Losers In Sensex :
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 10 स्टॉक्स में बढ़त दर्ज हुई जिनमें Nestle India, Hindustan Unilever, M&M, Kotak Mahindra Bank, Asian Paints, Bharti Airtel, ITC, Titan, HCL Tech और IndusInd Bank आदि शामिल हैं जो 1.87 फीसदी की उछाल के साथ हरे निशान में बंद हुए।
इसके विपरीत Zomato, TATA Steel, NTPC, LT, TATA Motors, HDFC Bank, TCS, Adani Ports, SBI, Tech Mahindra, Axis Bank आदि 20 स्टॉक्स में शामिल रहे जिनमें गिरावट दर्ज हुई जो 2.07 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए.