FD: अधिकतर लोग . किसी पैसों को लेकर किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. ऐसे में लोग अपने पैसों का इंतजाम बैंक में FD के रूप में करते हैं एफडी में जो लोग निवेश करते हैं उनको पैसौं की सुरक्षा के साथ-साथ अच्छा गारंटी रिटर्न मिलता है. इसके कारण लोग FD में निवेश करना उचित मानते हैं. हालांकि देश के अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग ब्याज दरों से रिटर्न दिया जाता है.
सीनियर सिटीजन के लिए FD कराने में विकल्पः
बैंक में अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एफडी पर ग्राहकों को शानदार ब्याज दरें उपलब्ध करवाते हैं. वहीं अगर बात सिटीजन की है तको उनको अधिक ब्याज दर पर रिटर्न हासिल होता है. ऐसे में सीनियर सिटीजन के लिए सबसे बढ़िया एफडी में निवेश करना होता है.
अगर आप भी सीनियर सिटीजन हैं और अपने पैसों को निवेश करने के लिए एक बेस्ट बैंक की बेस्ट एफडी की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ फाइनेंस बैंकों के बारे में बताने वाले हैं. इन एफडी में निवेश करके आप 9 प्रतिशत ब्याज की दर से रिटर्न हासिल कर सकते हैं.
सीनियर सिटीजन के लिए BEST है FD Scheme:
बता दें कि शेयर बाजार में पैसों को निवेश करने पर रिस्क होता है. ऐसे में आप अपने पैसों को एफडी में बिना किसी भी भय के निवेश कर सकते हैं. अगर आप भी स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी के बारे में बताने वाले हैं. इन एफडीमें निवेश करके 9 प्रतिशत तक की ब्याज दर से रिटर्न पा सकते हैं.
स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडीः
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक अपनी 444 दिन की एफडी स्कीम में सीनियर सिटीजन को 8.25 प्रतिशत की दर से ब्याज मुहैया करा रहा है. वहीं AU स्मॉल फाइनेंस की बात की जाए तो इसमें अगर आप 18 महीनों की अवधि वाली FD कराते हैं तो 8.25 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलेगा.
Equitas स्मॉल फाइनेंस बैंक अपनी 888 दिन की एफडी स्कीम में सीनियर सिटीजन को पूरे 8.55 प्रतिशत तक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
ये भी पढ़ेः Personal Loan लेकर कार खरीदना कितनी सही, कार लेने का बना रहें मन तो खबर पढ़ लीजिए