Home Loan को लंबे समय का लोन माना जाता है, आमतौर पर कहा जाता है कि बैंक ऐसे में सीनियर सिटीजन को Home Loan देने से कतराते हैं. क्योंकि एक निश्चित समयावधि के बाद सीनियर सिटीजन के पास कमाई का कोई साधन नहीं होता हैं.

ऐसे में उनके साथ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं रहती हैं. हालांकि बुजुर्गों को Home Loan नहीं मिलता है ये सिर्फ मिथक है. हालांकि सच्चाई ये है कि सीनियर सिटीजन को भी Home Loan मिल सकता है. हालांकि लोन देने से पहले बैंक की ओर से रीपमेंट कैपिसिटी और उम्र को देखा जाता है. उम्र ज्यादा होने की स्थिति में लोन की अवधि छोटी हो सकती है.

बुजुर्गों को ये मानते हैं बैंकः

हालांकि सच्चाई ये है कि सीनियर सिटीजन उनके लिए एक बड़ा ग्राहक वर्ग हैं. ज्यादातर सीनियर सिटीजन के पास कोई ना कोई फिक्स इनकम होती है. इसमें कई श्रेणी आती हैं जैसे सरकारी पेंशन, ब्याज , FD आदि उनकी जमा पूंजी सुरक्षित करती है. बुजुर्ग लोग रिटायरमेंट के पहले अच्छी सेविंग भी की होती ह, जिससे उन्हें हर महीने बैंक की ओर से ब्याज दिया जाता है.

क्या बुजुर्गों को ज्यादा ब्याज पर Home Loan मिलता है?

बहुत से लोगों का इस बारे में मानना है कि बुजुर्गों को अगर Loan मिल भी जाता है तो उसकी ब्याज दरें ज्यादा होती हैं. लेकिन ये भी एक छूट है ऐसा कुछ भी नहीं होता है. बल्कि कई बैंको की ओर से सीनियर सिटीजन को खास रियायतें दी जाती हैं. कभी-कभी बैंक सीनियर सिटीजन को उनके किराए की आमदनी के आधार पर भी लोन देते हैं.

पात्रताः

अगर सीनियर सिटीजन के आय का स्रोत सरकारी पेंशन, प्राइवेट पेंशन, किराया, ब्याज से हैं तो बैंक इसे सही मानते हैं.

AGE Limit:

आमतौर पर लोन को पूरी तरह से चुकाने की अधिकतम उम्र सीमा 75 साल है ऐसे में अगर आप 60 साल के हैं तो आपको अधिकतम 10.15 साल का टैन्योर मिल सकता है.
अगर सीनियर सिटीजन के ऊपर पहले से कोई कर्ज नहीं है, तो बैंक लोन देने में ज्यादा रूचि दिखाते हैं.
सबसे ज्यादा लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर का होना जरूरी है. पहले कोई लोन ना चल रहा हो, या किसी प्रकार का लोन डिफॉल्ट ना हो.

ये भी पढ़ेंः अब 15 लाख तक का लोन लेना हुआ बेहद आसान, Mobikwik ऐप ने की इस कंपनी से डील