Senior Citizen Loan: हमारे जीवन में एक न एक वक्त ऐसा जरूर आता है जब हमें लोन की आवश्यकता पड़ती है, क्योंकि आर्थिक स्थिति का कोई ठिकाना नहीं है कि यह कब बिगड़ जाए. यही वजह है कि लोन ऐसे लोगों का सहारा होता है लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें लगता है कि बूढ़े और उम्र दराज लोगों को बैंक लोन नहीं देती है लेकिन यह बात गलत है क्योंकि अभी भी बैंक बड़ी ही आसानी से सीनियर सिटीजन को लोन (Senior Citizen Loan) दे रही है.
अगर किसी सीनियर सिटीजन के पास आय का कोई सही और स्थिर स्रोत भी नहीं है तो भी बैंक आपको लोन प्रदान करती है. अगर किसी को यह लगता है कि सीनियर सिटीजन को लोन देने से बैंक के पैसे फंस जाते हैं तो आप यहां पर गलत है. अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको भी लोन आसानी से मिल जाएगा. इसके लिए जरूरी है कि आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी होनी चाहिए.
Senior Citizen Loan: इस तरह प्राप्त कर सकते हैं लोन
अगर आप अपने बेटे के साथ मिलकर लोन लेते हैं तो बैंक को इस बात पर विश्वास रहता है कि वह राशि उन्हें मिल जाएगी और वह कम जोखिम होने के कारण आपको लोन दे देता है. अगर आपके बेटे की सैलरी अच्छी है तो बैंक बिना आनाकानी के आपको लोन दे देती है.
सीनियर सिटीजन के लिए खास तौर पर प्रॉपर्टी, गोल्ड, एफडी, स्टॉक या म्यूचुअल फंड जैसे एसेट्स के नाम पर लोन लेना ज्यादा आसान होता है, जिसका अप्रूवल भी बहुत जल्दी मिल जाता है, क्योंकि बैंक को यहां यह विश्वास होता है कि अगर किसी कारण उसे पैसे नहीं मिलते हैं तो वह इन माध्यमों से बाद में पैसे वसूल सकती है.
अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो लोन मिलने की संभावना आपके लिए और भी ज्यादा बढ़ जाती है. सीनियर सिटीजन के लिए जल्दी लोन (Senior Citizen Loan) लेने का एक बेहतर तरीका यह भी है कि आप अपने लोन की अवधि को कम रखें जिस कारण बैंक भी बिना संकोच के आपको लोन दे सकता है.
अपना सकते हैं ये तरीका
आज भी कुछ ऐसी वित्तीय संस्थान है जो उम्र दराज लोगों को लोन (Senior Citizen Loan) देने में कतराती है क्योंकि उन्हें लगता है कि ना तो उनके पास कोई स्थिर आय का स्रोत है और ना ही उनके जाने के बाद कोई इसकी जिम्मेदारी लेने वाला है. ऐसी स्थिति में बैंक का पैसा फंस सकता है.
अगर आप सीनियर सिटीजन है और आपको लोन (Senior Citizen Loan) मिलने में परेशानी हो रही है तो ऐसी स्थिति में आप नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों के पास जाकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं, जहां से आपको लोन मिलेगा. आपकी उम्र चाहे कितनी भी ज्यादा हो और आपका क्रेडिट स्कोर कितना भी खराब हो. आपको फाइनेंस कंपनीया लोन प्रदान करती है लेकिन बैंक की तुलना में यहां पर आपसे ज्यादा ब्याज वसूला जाता है. इसलिए यह आपके पास आखिरी विकल्प होना चाहिए.