अगर आप भी Apple कंपनी के प्रोडक्ट्स यूज करते हैं तो एप्पल कंपनी ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी को सिक्योर करने के लिए एक चेतावनी जारी की है। कंपनी ने iOS 18.4.1 अपडेट जारी किया है और सभी iPhone Users से इसे तुरंत इंस्टॉल करने को कहा है। आइए जानते हैं कि यह अपडेट क्यों जारी किया गया है और इसे इंस्टॉल करना किसलिए जरूरी है।

iPhone Users को हैक होने का खतरा

iPhone Users के लिए एप्पल कंपनी ने जो सिक्योरिटी अपडेट जारी किया है, उसे इंस्टॉल करना इसलिए जरूरी है क्योंकि डिवाइस में दो सिक्योरिटी खामियां मिली हैं। इन खामियों का इस्तेमाल करके हैकर्स आपकी डिवाइस को हैक कर सकते हैं, ऐसे में एप्पल इस Update के जरिए खामियों को ठीक कर देगा।

ये खामियां खास तौर से आईफोन के कोरऑडियो और पॉइंटर ऑथेंटिकेशन सिस्टम को प्रभावित कर रही हैं। इसके जरिए हैकर्स यूजर्स के डिवाइस पर मनमाना कोड एडिट कर सकते हैं या फिर उनके सेंसिटिव डेटा तक पहुंच सकते हैं।

जानिए क्या है कोरऑडियो अटैक

कोरिऑडियो अटैक को लेकर Apple कंपनी ने जानकारी दी है कि यह आईओएस डिवाइस पर कुछ खास लोगों को टार्गेट बनाकर किया गया बड़े लेवल का Cyber Attack था। बताया कि अगर कोई ऑडियो स्ट्रीम किसी खास तरीके से बनाई गई डेंजरस मीडिया फाइल को प्रोसेस करती है तो हैकर्स iPhone Users के डिवाइस पर मनचाहा कोड रन करा सकते हैं।

एप्पल ने बताया कि जो अपडेट जारी किया गया है, वह बग को फिक्स और सिक्योरिटी को बेहतर करता है, जिसे सभी यूजर्स को जल्द से जल्द इंस्टॉल कर लेना चाहिए।

अपडेट करने के लिए ये स्टेप करें फॉलो

अगर आप भी iPhone Users हैं और कोरऑडियो अटैक से बचने के लिए एप्पल कंपनी के नए अपडेट को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी स्टेप्स फॉलो करने होंगे। आपको सबसे पहले डिवाइस की सेटिंग में जाना होगा।

इसके बाद आपको जनरल ऑप्शन पर टैप करना होगा। यहां से आप सॉफ्टवेयर अपडेट का ऑप्शन सिलेक्ट करें। इसके बाद आपको यहां पर अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल करने का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसके बाद आपको Onscreen Steps को फॉलो करना होगा। इस तरह आप अपने iPhone में नए अपडेट को इंस्टॉल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-सावधान हो जाए सभी Gmail यूजर्स, आपके एक क्लिक का साइबर अपराधी उठा सके है फायदा Google ने चेतावनी