iPhone Notes secret chat: जरा सोचिए, आप अपने iPhone में किसी से बात कर रहे हों और आसपास के किसी को भी जरा सा शक न हो! न कोई मैसेजिंग ऐप खुला दिखे, न कोई नोटिफिकेशन आए, लेकिन फिर भी आपकी बातें उसी वक्त सामने वाले तक पहुंच रही हों। एक ऐसा तरीका जहां न कोई मैसेजिंग ऐप दिखे, न कोई नोटिफिकेशन, फिर भी आप किसी से लाइव बातें कर सकें। जी हां, ऐसा मुमकिन है और वो भी आपके iPhone के अंदर छिपे हुए एक सिंपल ऐप से। जिसका नाम है Notes ऐप।
अब तक आप इस ऐप का इस्तेमाल रिमाइंडर या लिस्ट बनाने के लिए करते रहे होंगे, लेकिन आजकल कुछ लोग इसे सीक्रेट चैटिंग के लिए यूज कर रहे हैं। इसमें न मैसेज भेजने का बटन होता है, न ही किसी को शक होता है कि आप किसी से बातें कर रहे हैं। चलिए अब विस्तार से समझते हैं ये तरीका कैसे काम करता है।
Notes ऐप बना रहा है iPhone यूजर्स के लिए गुप्त चैटिंग का जरिया
iPhone का Notes ऐप सिर्फ नोट लिखने तक ही सीमित नहीं रह गया है। अब लोग इसे स्मार्ट तरीके से सीक्रेट मैसेजिंग (iPhone Notes secret chat) प्लेटफॉर्म की तरह यूज कर रहे हैं। दरअसल, इस ऐप में एक Collaboration फीचर है, जो आपको एक नोट को किसी दूसरे iPhone यूजर के साथ शेयर करने की सुविधा देता है। जब आप किसी नोट पर दो लोगों को जोड़ देते हैं, तो आप दोनों उस नोट को एडिट कर सकते हैं। अब इसी एडिटिंग के जरिए लोग आपस में मैसेज का आदान-प्रदान करने लगे हैं बिना किसी चैट ऐप की जरूरत के।
iPhone Notes secret chat: ऐसे करें Notes ऐप को चैटिंग टूल में तब्दील
अगर आप भी iPhone पर इस ट्रिक को आजमाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
1. सबसे पहले Notes ऐप खोलें और एक नया नोट बनाएं।
2. उसमें कुछ भी छोटा सा लिख दें, जैसे “Hi”, ताकि नोट सेव हो जाए।
3. अब ऊपर दाईं तरफ दिए गए शेयर आइकन पर टैप करें।
4. वहां से Collaborate ऑप्शन चुनें और उस कॉन्टैक्ट को सिलेक्ट करें जिससे आप बात करना चाहते हैं।
5. अब iMessage के जरिए उस व्यक्ति को नोट इनवाइट भेजें।
6. जब सामने वाला उस नोट को ओपन करेगा, तो आप दोनों उसमें मैसेज लिखकर लाइव चैट कर सकते हैं।
iPhone Notes secret chat पूरी तरह है निजी
इस तरीके की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें न कोई चैट ऐप दिखता है और न ही कोई भेजने वाला बटन होता है। जैसे ही आप नोट में कुछ टाइप करते हैं, सामने वाले को तुरंत वो लाइन दिखाई देने लगती है। यह प्रोसेस पूरी तरह रीयल-टाइम है, यानी कोई भी नोट के अंदर मैसेज टाइप करता है तो दोनों को तुरंत अपडेट दिखता है। इससे कोई भी समझ नहीं पाता कि आपके फोन में कोई बातचीत हो रही है।
यह भी पढ़ेंः-लंबे इंतजार के बाद लॉन्च हुआ Renault Triber Facelift, जानिए कितनी है इसकी कीमत
चैट पूरी होते ही कर सकते हैं सफाई – कोई सबूत नहीं रहेगा पीछे
सीक्रेट चैट के बाद अगर आप चाहते हैं कि बातचीत का कोई निशान न बचे, तो आप बस उस नोट को डिलीट कर सकते हैं या फिर शेयरिंग बंद कर सकते हैं। इससे वह नोट सिर्फ आपके पास रह जाएगा और सामने वाले की एक्सेस भी खत्म हो जाएगी। यानी न कोई ऐप का नाम, न चैट हिस्ट्री और न ही कोई नोटिफिकेशन पूरी बातचीत बेहद निजी और छिपी हुई।
Disclaimer: यह जानकारी केवल सीखने के लिए दी गई है। हमारा मकसद किसी की प्राइवेसी तोड़ना या किसी को धोखा देने की सलाह देना बिल्कुल नहीं है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।