Second Hand Phone: जब भी कोई नया स्मार्टफोन मार्केट में आता है, तो हमारे दिमाग में यही आता है कि हम अपने मौजूदा स्मार्टफोन को बेच कर नया स्मार्टफोन खरीद ले. यही वजह है कि कोई भी स्मार्टफोन किसी व्यक्ति के साथ मुश्किल से 3 से 4 साल चलता है.
पुराने फोन को किसी दोस्त या फिर किसी करीबी में वह बेच देते हैं लेकिन कुछ मामलों में सेल करते वक्त पता नहीं होता है कि सामने वाला आखिरकार कौन है और वह आपके द्वारा दिए गए फोन से क्या-क्या कर सकता है. ऐसी स्थिति में फोन बेचने वाले को जेल भी हो सकती है. अगर आप भी अपना पुराना फोन (Second Hand Phone) किसी को बेच रहे हैं या बेचने वाले हैं तो आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए.
इन बातों का रखें ध्यान
आपको यह सुनकर जरूर अजीब लगेगा कि आखिर मोबाइल बेचने पर कैसे किसी को जेल हो सकती है तो इसके पीछे का तर्क बहुत साफ है कि यदि आपने किसी को अपना पुराना स्मार्टफोन (Second Hand Phone) बेचा और उस फोन से उस व्यक्ति ने गलत काम किया.
अगर उस फोन से किसी को धमकी भरे मैसेज या फिर किसी गलत चीज के लिए उसका इस्तेमाल हुआ तो पुलिस सीधे उस फोन के आईएमइआई नंबर को ट्रैक करेगी और आप तक पहुंच जाएगी, क्योंकि फोन अभी भी आपके नाम पर रजिस्टर है.
इसलिए उस व्यक्ति के बजाय पुलिस की नजर में आप दोषी होंगे और फोन बेचने का आपके पास कोई कानूनी सबूत नहीं है तो आप अपने आप को बेकसूर साबित नहीं कर पाएंगे और आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.
फोन बेचने से पहले करें ये काम
आप चाहे किसी को भी फोन बेच (Second Hand Phone) रहे हो, यह जरूरी है कि आप एक स्टांप पेपर पर सेल ऑफ एग्रीमेंट तैयार करें जिसमें आप अपना और खरीददार दोनों की जानकारी दें.
फोन का आईएमइआई नंबर, मॉडल नंबर, बिक्री की तारीख और भुगतान का तरीका स्पष्ट रूप से लिखना है ताकि अगर भविष्य में आपके ऊपर इस तरह की समस्या आए तो कानूनी रूप से आप पूरी तरह सुरक्षित रहे. अगर आप इस चीज से पूरी तरह तैयार रहेंगे तो आपको भविष्य में कोर्ट के चेहरे के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी.
ALSO READ:LPG Cylinder Price: अब 450 रुपए में मिलेगा LPG Cylinder, सरकार ने दिया सुनहरा मौका, ऐसे ले लाभ