Indian Share Market काफी तेजी से कुलाचें भर रहा है और लगातार इसमें उछाल आ रही है। कम समय में अधिक पैसा कमाना Share Market के जरिए चुटकियों का काम है। हालांकि, इसमें रिक्स भी अधिक होता है। बिना सही जानकारी व उचित सलाह के Share Market में निवेश नुकसानदायक साबित हो सकता है। अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको थोड़ा सतर्क होने की जरूरत है। Market Regulator SEBI ने आम निवेशकों के लिए एक बड़ी चेतावनी जारी की है।

जानिए SEBI ने क्या दी चेतावनी

Market Regulator SEBI ने आम निवेशकों को अनजान लोगों के मैसेज और व्हाट्सएप ग्रुप्या या फिर कम्युनिटीज से दूर रहने के लिए कहा है। सेबी ने कहा कि तमाम लोग फर्जी प्रोफाइल बनाकर निवेशकों को अपने झांसे में फंसा रहे हैं और उनकी राशि को ठग रहे हैं।

यहां से Deal करने की दी सलाह

Market Regulator SEBI ने आम निवेशकों को सलाह दी है कि किसी भी अनजान लिंक या फिर व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए मिली जानकारी से कतई अपना पैसा शेयर मार्केट में निवेश न करें। सेबी ने कहा कि है कि निवेशक रजिस्टर्ड इंटरमीडिएटरीज से ही डील करें और ऑथेंटिक ट्रेडिंग ऐप्स के जरिए अपना पैसा इन्वेस्ट करें। अपनी जांच में सेबी ने पाया है कि धोखाधड़ी करने वाले लोग इन्वेस्टर्स को भरोसे में लेने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं और उन्हें अपना शिकार बनाते हैं।

Share Market में ज्यादातर फ्रॉड करने वाले लोग बिना मांगे ही लिंक भेजकर व्हाट्सएप ग्रुप में निवेशकों को जोड़ने की कोशिश करते हैं। ये ग्रुप्स वीआईपी ग्रुप या फिर फ्री ट्रेडिंग कोर्सेज जैसे नामों से संचालित होते हैं। एक बार जब इस ग्रुप में आप जुड़ जाते हैं, तो स्कैमर्स तरह-तरह की योजनाओं में पैसा लगाने पर मोटी बचत का झांसा देते हैं। ऐसे में अक्सर लोग इनके जाल में फंस कर अपनी गाढ़ी कमाई को गवां देते हैं।

खुद को बताते हैं Share Market का एक्सपर्ट

Market Regulator SEBI ने आम निवेशकों को आगाह करते हुए कहा कि है कि स्कैमर्स फर्जी प्रोफाइल बनाकर खुद को शेयर बाजार को एक्सपर्ट बताते हैं। यही नहीं कई बार ये SEBI में रजिस्टर्ड इंटरमीडिएटरीज, मशहूर हस्तियों व बड़ी कंपनियों के सीईओ आदि बनकर भी इन्वेस्टर्स को ठगते है। यह बड़े-बड़े मुनाफों का झूठा वादा करते हैं और लोगों को अपना पैसा निवेश करने के लिए करते हैं। यह भी दिखाते हैं कि दूसरे ग्रुप के लोगों ने कितना पैसा कमाया है।

इसे भी पढ़ेः-Elon Musk Starlink : भारत से पहले बांग्लादेश में दी दस्तक, कीमत और किट खर्च से हुआ भारत में संभावित प्लान का खुलासा