Kalahridhaan Trendz Ltd : Share Market में लगातार हो रही गिरावट से निवेशकों के लाखों करोड़ रूपए डूब गए हैं और बाजार में भारी उथल-पुथल मची हुई है। अब SEBI ने Kalahridhaan Trendz Ltd पर बड़ा एक्शन लेते हुए उसे अगले ऑर्डर तक सिक्योरिटी मार्केट से बैन कर दिया है। इस कार्रवाई के चलते कंपनी क शेयर Crash हो गए हैं और इसका भाव 19 रूपए पर आ गया है।
Kalahridhaan Trendz Ltd के शेयर क्रैश
Kalahridhaan Trendz Ltd पिछले साल ही SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड हुई थी लेकिन एक साल के अंदर ही कंपनी पर SEBI ने बड़ी कार्रवाई कर दी है। कंपनी को सिक्योरिटी मार्केट से बैन करने के साथ ही इसके डायरेक्टर्स पर भी इसी तरह का एक्शन लिया गया है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर निरंजन डी अग्रवाल, डायरेक्टर आदित्य अग्रवाल और गैर-कार्यकारी निदेशक सुनीता देवी निरंजन अग्रवाल पर भी रोक लगाई गई है। सेबी की कार्रवाई के बाद इसके Share क्रैश कर गए और शेयर में 5 फीसदी लोअर सर्किट लगने के बाद इसका भाव 19 रूपए पर आ गया है।
Kalahridhaan Trendz Ltd पर कार्रवाई
टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनी Kalahridhaan Trendz Ltd साल 2024 में 23 फरवरी को Share Market में लिस्ट हुई थी। झूठे और भ्रामक ऐलान करने के चलते Kalahridhaan Trendz Ltd को बैन किया गया है।
SEBI के पूर्णकालिक सदस्य अश्विनी भाटिया की मानें तो Kalahridhaan Trendz Ltd के भ्रामक और झूठी घोषणाओं के चलते Stock पर पॉजिटिव असर हुआ, जिससे उसका वॉल्यूम भी बढ़ा। वॉल्यूम बढ़ने का सीधा सा मतलब हुआ कि उसके शेयरों को खरीदने में लोगों ने खूब दिलचस्पी दिखाई। SEBI ने कंपनी के इस तरीके को सिक्योरिटी मार्केट में धोखाधड़ी माना।
Kalahridhaan Trendz Ltd के फंस सकते हैं निवेशक
SEBI के सदस्य भाटिया का कहना है कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत थी क्योंकि कंपनी का लॉक इन 23 फरवरी 2025 के आस-पास समाप्त होने वाला है। नियमों के मुताबिक लॉक-इन समाप्त होने के बाद Promotors शेयर को बेचना शुरू कर सकते हैं और कंपनी से भी बाहर निकल सकते हैं। ऐसा होने से कंपनी के Retail Investors फंस सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-Gold के पीछे क्यों पड़ी है दुनिया, ऑल टाइम हाई पहुंचा रेट, भारत के पास है इतना भंडार