LIC Kanyadan Policy : LIC छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए कई सारी बेहतरी और कमाल की स्कीम निकालती रहती हैं. जानकारी के लिए बता दें कि LIC बेटियों के लिए खासतौर पर कई सारी बेहतरीन स्कीम को निकालती रहती हैं.

जिससे उनकी पढ़ाई लेकर उनकी शादी तक उनके माता पिता को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़ें. तो आइए हम आपको ऐसी स्कीम के बारे में बाते है जिससे बेटियों के लिए कभी भी पैसों की कमी नहीं होने देगी.

LIC Kanyadan Policy में 121 जमा करके पास सकते है 27 लाख :

LIC Kanyadan Policy की मदद से बेटियों के भविष्य को तो काफी ज्यादा मजबूत कर ही देता है इसी के साथ ही उनके शादी के समय पैसों की कमी किसी भी तरह से नहीं होने देती हैं. जब तक एक छोटी बच्ची शादी के लायक होती तब तक उसके फंड में काफी ज्यादा पैसे जमा हो जाते हैं.

LIC Kanyadan Policy के तहत आपको इसमें हर दिन 121 रुपये की धनराशि जमा करनी होगी. जिसके हिसाब से आप हर महीने लगभग 36 सौ रुपये जमा करेंगे. जो 25 साल बाद पूरे 27 लाख की ओक मोटी रकम बन जाएगी और आप को पता भी नहीं चलेगा.

LIC Kanyadan Policy का मैच्योरिटी पीरियड :

LIC Kanyadan Policy में 13 से 25 साल का मैच्योरिटी पीरियड होता है. तो अगर आप अपनी बेटी के लिए 2 साल की उम्र से इस पॉलिसी में 25 साल के लिए हर रोज 121 रुपये का निवेश करते है तो जब तक आपकी बेटी 27 साल के लिए होगी तब तक उसके फंड में कुल 27 लाख रुपये की धनराशि बन जाएगी.

इसी के साथ ही LIC Kanyadan Policy की सबसे खास बात यह है कि इसमें आप निवेश की रकम को अपनी सुविधानुसार कम ज्यादा भी कर सकते हैं. लेकिन फिर उसी हिसाब से फिर आपका फंड जमा होगा.

TAX में भी मिलती है छूट :

LIC Kanyadan Policy का लाभ लेने के लिए बेटी के पिता की उम्र लगभग 30 से ज्यादा या फिर 30 साल होने चाहिए. इसकी के साथ ही बेटी की उम्र कम से कम 1 साल होनी बहुत जरुरी है. LIC Kanyadan Policy में फंड जमा होने के बाद इसमें आपको 1 लाख से 2 लाख रुपये TAX पर भी काफी छूट मिलती हैं.

ये भी पढ़े :- Mukesh Ambani की 1 दिन की कमाई जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश, हर मीनट में होती है लाख की कमाई