अगर आप भी SBI PO Recruitment 2025 के लिए आवेदन करना भूल गए हैं तो आज आपके पास आखिरी मौका है। 14 July यानी आज ही भारतीय स्टेट बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को बंद करने वाला है। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
समयसीमा खत्म होने पर नहीं लिया जाएगा आवेदन
14 जुलाई यानी आज SBI PO Recruitment 2025 के आवेदन की समयसीमा समाप्त हो रही है। तिथि बीतने के बाद किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी परिस्थिति में कोई परिवर्तन/सुधार/संशोधन की अनुमति किसी भी परिस्थिति में नहीं दी जाएगी। इसके अलावा अगर आप डाक, ईमेल या व्यक्तिगत रूप से कोई अनुरोध भी करते हैं, तो उस पर भी किसी तरह का विचार नहीं किया जाएगा। बता दें कि एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 541 Posts पर भर्ती कर रहा है।
SBI PO Recruitment 2025: योग्यता
SBI PO Recruitment 2025 के आज समाप्त हो रहे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से पहले अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी योग्यताएं रखनी होंगी। अभ्यर्थी के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री या फिर केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी अनिवार्य है।
इसके अलावा जो अभ्यर्थी ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर सेमेस्टर में है, वह भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इंटरव्यू के लिए बुलाए जाने पर उन्हें 30 सितंबर 2025 तक या उससे पहले ग्रेजुएशन पूरा करने का प्रमाणपत्र पेश करना होगा। आयु सीमा की बात करें तो जिनकी 1 अप्रैल 2025 को 21 साल से कम और 30 साल से अधिक न हो, वहीं प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-Amazon Prime Day Sale 2025: OnePlus फोन्स पर जबरदस्त ऑफर, बेस्ट डील्स यहां देखें!
ऐसे करें आवेदन
अगर आप SBI PO Recruitment 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर करेंट ओपनिंग पर क्लिक करें। उसके बाद खुले नए पेज पर एसबीआई पीओ डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें रजिस्ट्रेशन करें और फिर आवेदन पत्र को भर दें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर Submit कर दें।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।