बहुप्रतीक्षित SBI PO Exam की शुरूआत हो गई है और शनिवार 8 मार्च को परीक्षार्थियों ने पहली शिफ्ट की परीक्षा दी। अभी दो शिफ्टों यानी 16 और 24 मार्च को परीक्षा आयोजित की जाएगी। Exam में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों को दिशा-निर्देशों को स्पष्टता से पालन करना चाहिए, वरना वह Exam में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम शुरू हुई Exam की अवधि और महत्वपूर्ण निर्देशों के बारे में विस्तार से आपको बताने वाले हैं।

SBI PO Exam: 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं शामिल

SBI PO Exam शनिवार को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। पहली शिफ्ट की Exam आज आयोजित हुई, जबकि 16 और 24 मार्च को दूसरे और तीसरे शिफ्ट की Exam भी आयोजित की जाएगी। इस ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्र (objective question paper) शामिल हैं।

Exam में अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता के लिए 1 घंटे की अवधि होगी। प्रत्येक विषय में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या क्रमशः 40, 30 और 30 होगी। 60 मिनट की Exam अवधि में प्रत्येक खंड के लिए 20 मिनट का अनुभागीय समय होगा।

SBI PO Exam में ये चीजें जरूर रखें साथ

अगर आप Exam में शामिल होने के पात्र हैं तो आपको अपना SBI PO एडमिट कार्ड, एक वैध फोटो आईडी प्रमाणपत्र और दो पासपोर्ट आकार के फोटो साथ में जरूर ले जाएं। Upload किए हस्ताक्षर की तरह ही आप हस्ताक्षर करें। प्रवेश पत्र में दिए गए रिपोर्टिंग के समय पर ही Exam Centre पर पहुंचे, देर से पहुंचने पर आप परीक्षा देने से वंचित हो सकते हैं।

ये चीजें न रखें अपने पास

Exam में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर या कोई भी अध्ययन सामग्री ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। Exam समाप्त होने तक और निरीक्षक द्वारा जाने की अनुमति दिए जाने तक उन्हें अपनी सीट पर बैठे रहना होगा। यदि आप किसी भी धोखाधड़ी में शामिल पाए जाते हैं तो Exam से आप अयोग्य घोषित कर दिए जाएंगे। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी इन बातों का विशेष ध्यान रखें।

यह भी पढ़ेंः-RailTel Corporation Share: वर्क ऑर्डर मिलने के बाद सोमवार को बाजार में मचा सकता है तहलका, Investors ने गड़ाई नजर