SBI: आज के समय में हर कोई अपने आने वाले भविष्य के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने की कोशिश करता है जिससे वह और उसकी आने वाली पीड़ी को किसी तरह की कोई भी परेशानी न इस लिए कई लोगों अपने पैसो का निवेस भी करते हैं, जिसके लिए हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक नई और बेहतरीन योजना को लोगों के सामने पेश किया है. जो कि हर घर लाखपति RD स्कीम हैं.
बता दें कि इस योजना के तहत आप काफी कम समय में काफी ज्यादा पैसे कमा सकते है. इस योजना में अगर आप हर महीने लगभग 2,444 रुपये का निवेश करते है आपको लगभग वर्ष बाद 4 लाख रुपये का रिटर्न मिल जाएगा. अगर आप भी इसमें निवेश करना की सोच रहे हैं, तो बता दें की यह योजना एक सुरक्षित विकल्प हो सकता है.
इसी के साथ ही यह आपके भविष्य को भी काफी ज्यादा मजबूत बना सकता हैं. तो आइए हम आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी देते हैं. इसी के साथ यह भी बताते है कि आप इस बेहतरीन योजना का लाख किस प्रकार ले सकते हैं.
क्या है SBI की हर घर लाखपति RD स्कीम :
बता दें कि यह स्कीम ऐसी स्कीम है जिसमें आपको अपना निवेशक नियमित रुप से करना होता है. जिसके बाद योजना के खत्म होने पर आपको उसका रिटर्न बैंक द्वारा दिया जाता है. बता दें कि यह योजना प्रमुख रुप से उन लोगों के लिए है जो छोटी-छोटी राशि को बचा कर एक बड़ी राशि कमाना चाहते हैं.
इस योजना में आपको हर महीने एक निश्चित राशि तय करके जमा करनी होगी जिसके 5 वर्ष बाद वह राशि आपको नियमित ब्याज के साथ वापस कि जाएगी.
क्या है लाभ :
नियमित बचत की आदत डालें :
बता दें की अगर आप महीने में ज्यादा पैसे नहीं कमाते है तो आप इसमें छोटी रकम भी जमा कर सकते है. जिससे आपकी बचत करने की आदत लग जाएगी इसी के साथ ही वित्तीय अनुशासन को बनाए रखने में सहायक हैं.
वृद्धि का शानदार अवसर :
अगर आप इस योजना में हर महीने 2,444 रुपये का निवेश करते है तो आपको 5 साल बाद ब्याज के साथ 4 लाख रुपये का रिटर्न दिया जाएगा. इसी तरह से यह योजना बेहतरीन रिटर्न देने का काम करती हैं.
सुरक्षित निवेश :
जानकारी के लिए बता दें की SBI की यह योजना एकदम सुरक्षित है क्योंकि यह योजना सरकारी बैंक द्वारा संचालित कि जा रही है. इसमें आप जो भी निवेश करते है वह एकदम सुरक्षित रहता है और समय से आपको ब्याज का पैसा मिल जाता हैं.
ब्याज हर और रिटर्न :
इस स्कीम में मिलने वाला ब्याज लगभग 6.52% होता है.
जो 5 साल के अंत में आपको 4 लाख रुपये के रुप में दिया जाता है. इसमें आपके निवेश के पैसे और ब्याज दोनों की राशि शामिल होती है.
कैरे कर सकते है भुगतान :
इसमें निवेश करने के लिए आप बैंक की शाखा या फिर ऑनलाइन दोनों माध्यम से इसमें निवेश कर सकते है.
बता दें की आप जितनी राशि जमा करेंगे वह आपके बैंक (SBI) खाते से काट ली जाएगी. इस लिए आपको अपने बैंक बैलेंस भी सही रखना होगा.
टैक्स लाभ :
इस योजना में निवेश करने से आपको Section 80C के तहत टैक्स में भी लाभ मिल जाता है. क्योंकि यह एक 5 साल का लॉक-इन पीरियड वाली योजना हैं.
कैसे करें निवेश :
बता दें कि इस योजना में निवेश करने का तारिका काफी सरल है. इसमें आपको बैंक (SBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप अपने किसी पास की शाखा में जा सकते हैं और इस योजना का आवेदन कर सकते हैं. जिसके बाद आपको बैंक से दिया गया फॉर्म भराना होगा और इसी के साथ आपको हर महीने जितना राशि जमा करनी है वह तय करनी होगी
KYC प्रक्रिया :
सभी बैंको के तरह आपको KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी यह KYC प्रक्रिया आपकी पहचान के लिए कि जाती हैं.
राशि सेट करें :
आपको अपनी मासिक भुगतान राशि को सेट करने के लिए बैंक (SBI) से निर्देश मिलेंगे। आप इसे किसी भी माध्यम से जमा कर सकते हैं जैसे बैंक ट्रांसफर, डिमांड ड्राफ्ट या चेक.
कौन है योजना के पात्र :
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए.
- आपका SBI बैंक में एक सक्रिय बचत खाना होना जरुरी हैं.
- आप कम से कम इसमें 2,444 रुपये जमा करने के योग्य हो.
- 5 साल में मिलेगा ब्याज सहित रिटर्न