इस नए साल 2025 पर भारत की सभी बड़ी-बड़ी बैंको ने अपने ग्राहको के लिए एक नया फैसला लियाट है, जिसमें अब वह FD के इंटरेस्ट रेट में कुछ बढ़ोत्तरी करने जा रही हैं। ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की खबर सुनके लोगों के दिलों में निवेश करने की एक नई लहर दौड़ चली है. इस ऑफर को SBI और HDFC बैंक सबसे पहले देने वाली है।
बता दें कि यह दोनों ही बैंके अपने फिक्स्ड डिपाजिट के लिए ही नए इंटरेस्ट रेट को लागू किया है। बैंक का यह मनना है कि इंटरेस्ट रेट बढ़ाने से लोग बैंको के FD में इन्वेटमेंट करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्ररित हो सकते है.
भारत सरकार ने भी इस पहल का काफी ज्यादा समर्थन किया है, क्योंकि लोन और डिपॉजिट्स के बीच में अंतर काफी ज्यादा बढ़ता दिखाई दे रहा हैं।
SBI के नए ब्याज हर :
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इस नए साल में डिपाजिट्स के लिए कुछ नई स्कीम को लांच किया है, इन स्कीमों में हर घर लखपति योजना, SBI पैट्रोन्स योजनाओं को शामिल किया गया हैं. इसी के साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 80 वर्ष से ऊपर के सीनियर सिटीजन्स के लिए सुपर सीनियर सिटीजन्स की नई कैटेगरी बनाई हैं।
बता दें कि इन वृध्दों को बैंक में डिपाजिट करने पर 10 आधार अंक अधिक इंटरेस्ट देने की बात कही है. इसके अलावा, बैंक को कहाना है कि इन नई योजनाओं के बाद बैंक में भीड़ देखने को मिलेगी.
HDFC के नए ब्याज दर :
बता दें कि भारत में सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर की बैंक HDFC बैंक है. इस बैंक ने भी नए साल पर लोगों को काफी ज्यादा खुश किया है. बैंक ने बल्क डिपाजिट के इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है. बता दें कि बैंक में बल्क डिपाजिट का मतलब 5 करोड़ या उससे अधिक की रकम होती हैं।
इसी बल्क डिपाजिट पर बैंक ने अपने ग्राहकों को लगभग 5 से 10 आधार इंटरेस्ट रेट देने की बात कही हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि इन दोनों बैंकों के इंटरेस्ट रेट कुछ मुख्य केसों के लिए लागू किए गए है, लेकिन आपको गिरते हुए मार्केट में यह लोगों को इंवेस्टमेंट का एक बेहतरीन ऑप्शन जरूर प्रदान कर रहे हैं।