नई दिल्ली: Reserve Bank of India (RBI) द्वारा नीतिगत दर Repo Rate में संशोधन के बाद कई बैंकों ने अपनी उधार दरों में कटौती की है। इसी कड़ी में देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी प्रमुख ऋण दरों में 0.50 प्रतिशत तक की कटौती की है। नई दरें 15 जून से प्रभावी होंगी।
Home Loan की नई दर 15 जून से होगी लागू
स्टेट बैंक ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि ऋण ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत तक की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद अब SBI से सभी प्रकार के Loan लेना सस्ता हो जाएगा। अब SBI की Home Loan ब्याज दर सालाना आधार पर 7.50 प्रतिशत से शुरू होगी। ये नई दरें 15 जून, 2025 से प्रभावी होंगी।
इन बैंकों ने की कटौती
इस कटौती के बाद SBI के Home Loan की ब्याज दर उधारकर्ता के CIBIL स्कोर के आधार पर 7.50 प्रतिशत से 8.45 प्रतिशत तक होगी। इसके अलावा टॉप अप Home Loan की ब्याज दर 8 फीसदी से 10.50 फीसदी के बीच है। इससे पहले यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक ने लोन पर ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कटौती की है।
आम आदमी को होगा लाभ
स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का ऋणदाता है। Repo Rate में कटौती से एक्सटर्नल बेंचमार्क रेट (ईबीआर), एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (ईबीएलआर) और रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) समेत विभिन्न लोन-लिंक्ड बेंचमार्क प्रभावित होते हैं।
गौरतलब है कि Repo Rate में कमी करने से बैंकों को केंद्रीय बैंक से कम ब्याज दरों पर लोन मिलता है, जिससे बैंक ग्राहकों को सस्ती दरों पर Home Loan देते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने प्रमुख नीतिगत दर Repo Rate में 0.50 फीसदी की कटौती की है, जो अब 5.50 फीसदी पर आ गई है। आरबीआई द्वारा Repo Rate में कटौती के बाद बैंकों ने भी अपनी लोन दरों में कटौती शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः-Meta AI Smart Video Editing Feature: Meta AI से चुटकियों में होगी वीडियो एडिटिंग, जानिए नए फीचर की खास बातें
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।